रिंग बांध टूटने से मची हाय तोबा, बाढ़ से जलमग्न हुए कई गांव, सुरक्षित स्थानों की ओर रूख कर रहे लोग

बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले स्थित नवगछिया के निकट रिंग बांध टूट गया (ring dam broken) है। जिसकी वजह से पूरे इलाके में हाय तोबा मच गई है। बाढ़ के पानी (flood water) से गोपालपुर और इस्माईलपुर इलाके के विभिन्न गांव जलमग्न (submerged various villages) हो गए हैं। ग्रामीण सुरक्षित जगहों की ओर भी रूख कर रहे हैं या शरण लेने के लिए मजबूर हैं। इस बांध टूट जाने की वजह से नेशनल हाइवे-31 पर भी खतरा मंडराने लगा है। रिंग बांध टूट जाने से बाढ़ का पानी डिमाहा काटी धार, लक्ष्मीपुर, मालपुर, गोसाइगांव सहित विभिन्न गांवों में पहुंच गया है। इन इलाकों में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिंग बांध टूट जाने के बाद बढ़े पानी के दबाब से परबत्ता व इस्माइलपुर के बीच दो पुलिया टूट गई हैं। इस कारण सड़क सम्पर्क भी टूट गया है। वहीं अब गोसाइगाव बांध पर खास निगरानी बरती जा रही है।
220 स्कूलों में शुरू नहीं हो सकी पढ़ाई
गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इससे भागलपुर जिले में 220 स्कूल बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। इन स्कूलों में अभी भी पठन-पाठन का कार्य बंद है। लंबे वक्त बाद बिहार में सोमवार से प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हुई है। पर कोरोना और बाढ़ के भय से स्कूलों में बच्चों की मौजूदगी कम रही।
आज भी ट्रेनों का परिचालन ठप
बरियारपुर के निकट रेल की पटरी धंस जाने की वजह से भागलपुर से जमालपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन आज तीसरे दिन भी ठप रहा। विक्रमशिला समेत दूसरी ट्रेनों को बांका होकर संचालित किया गया। वहीं सुल्तानगंज से सबौर तक नेशनल हाइवे-80 पर विभिन्न स्थानों पर पानी चढ़ जाने की वजह से सड़क मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया है। ग्रामीण इलाकों में विभिन्न सड़कों के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है। कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भी टूट गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS