Bihar: राज्यसभा चुनाव के लिए RJD ने की उम्मीदवारों की घोषणा, कल दाखिल करेंगे नामांकन

राज्यसभा चुनाव 2022 (Rajya Sabha elections) को लेकर बिहार (Bihar) के सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है। राजनीतिक दलों ने अब अपने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाना शुरू कर दिया है। इसी बीच राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पटना आने के साथ ही राजद ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किया है।
जिसमें मीसा भारती (Misa Bharti) और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद ( Fayaz Ahmed) को उम्मीदवार (candidates) बनाया गया है। मीसा भारती पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सबसे बड़ी बेटी हैं। मीसा अपने माता-पिता की नौ बेटियों में से इकलौती हैं जो राजनीति में सक्रिय हैं। वही राज्यसभा चुनाव के लिए राजद के दोनों उम्मीदवार शुक्रवार को 11:30 बजे अपना नामांकन पत्र (nomination papers) दाखिल करेंगे।
बता दें बिहार में जिन पांच सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं, उनमें जदयू और सहयोगी बीजेपी (bjp) के पास दो-दो सीटें हैं जबकि राजद के पास एक सीट है। हालांकि, बिहार विधानसभा में सीटों की संख्या कम होने से जदयू को इस बार सिर्फ एक सीट से संतोष करने की संभावना है, जिसका फायदा राजद को होगा। जदयू से टिकट के मुख्य दावेदार केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) हैं, जिनका कार्यकाल खत्म होने वाला है।
राजद के वरिष्ठ नेताओं में से एक फैयाज अहमद
मीसा भारती राज्यसभा चुनाव में फिर से राजद की तरफ से उम्मीदवार होंगी. वही राजद ने दूसरी तरफ फयाज अहमद को भी अपना उम्मीदवार बनाया है। फैयाज अहमद (Fayaz Ahmed) राजद के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। फैयाज मधुबनी जिले के विस्फी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक रह चुके हैं। फैयाज अहमद मधुबनी (Ahmed Madhubani) के रहने वाले है। फैयाज अहमद दो बार विधायक रह चुके हैं। वह 2020 के विधानसभा चुनाव में हरिभूषण ठाकुर बचौल से हार गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS