RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स पहुंचे, समर्थकों समेत इन लोगों की बढ़ी टेंशन

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स पहुंचे, समर्थकों समेत इन लोगों की बढ़ी टेंशन
X
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव बुधवार को अचानक दिल्ली एम्स में पहुंचे। इस बात के चलते बिहार में उनके समर्थक चिंतित हो गए हैं। आप को बता दें राजद प्रमुख लालू यादव इन दिनों दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर ही रह रहे हैं।

बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम एवं राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इन दिल्ली (Delhi) में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती (Daughter Misa Bharti) के आवास पर रह रहे हैं। यहीं पर वह दिल्‍ली एम्‍स (Delhi AIIMS) की देखरेख में स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं। वहीं लालू प्रसाद यादव बुधवार को स्‍वास्‍थ्‍य जांच के लिए दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (All India Institute of Medical Sciences) पहुंचे। इस बात के चलते बिहार में लालू यादव के समर्थकों (Supporters of Lalu Yadav) की चिंता बढ़ गई है। अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि लालू यादव दिल्ली एम्स रूटीन चेकअप के लिए या स्‍वास्‍थ्‍य खराब होने के चलते गए हैं।

आपको बता दें किडनी सहित अन्‍य बीमारियों को लेकर लालू यादव का इलाज दिल्ली एम्‍स के डाक्‍टरों की देखरेख में चल रहा है। बीते दिनों में कहा गया था कि लालू यादव के स्‍वास्‍थ्‍य में तेजी से सुधार हो रहा है। यह भी कहा गया था कि कोरोना संक्रमण के भय की वजह से वह बिहार की राजधानी पटना (Patna) नहीं आ पाए हैं। वहीं पूर्व लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया था कि जल्‍द स्‍वस्‍थ होकर वह बिहार लौटकर आएंगे। दिल्‍ली में राजद प्रमुख लालू यादव के साथ ही उनकी पत्‍नी एवं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी मौजूद हैं।

आपको बता दें इन दिनों राजद और लालू परिवार में अंदरूनी विवाद की खबरें भी चल रही हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक प्रकार से पार्टी में विरोध का बिगुल फूंक रखा है। दूसरी ओर बिहार में मचे हाय तोबा के बीच दिल्‍ली से सामने आई तस्‍वीरें कुछ और बयां कर रही हैं। पिछले दिनों रक्षाबंधन के मौके पर तेज प्रताप यादव और तेजस्‍वी यादव दोनों दिल्‍ली में ही थे। वहां दोनों भाइयों ने बहनों से राखी बंधवाई और उनकी तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर जारी कीं। इन तस्वीरों में दोनों भाई खुश नजर आ रहे थे। कहा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव इन दिनों दिल्‍ली में ही हैं। तेजप्रताप यादव की अपने दोस्‍तों संग मस्‍ती की तस्‍वीरें भी सामने आई हैं।

Tags

Next Story