लालू यादव की जमानत में अड़ंगा लगा रही सीबीआई, क्या आज जेल से बाहर आयेंगे राजद प्रमुख?

लालू यादव की जमानत में अड़ंगा लगा रही सीबीआई, क्या आज जेल से बाहर आयेंगे राजद प्रमुख?
X
झारखंड हाईकोर्ट में आज राजद प्रमुख लालू यादव की बेल याचिका पर सुनवाई होनी है। उससे पहले ही सीबीआई ने मामले को लेकर पूरक शपथपत्र हाईकोर्ट में दाखिल किया है।

बिहार के पूर्व सीएम एवं राजद प्रमुख लालू यादव के लिये आज का दिन बेहद मत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि आज लालू यादव की जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। उससे पहले ही सीबीआई ने बीते गुरुवार को रांची उच्च न्यायलय में मामले को लेकर पूरक शपथपत्र दाखिल किया है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद राजद प्रमुख लालू यादव की बेल रिट पर असर पड़ सकता है। वहीं अब देखना है कि आज लालू यादव को आज रांची हाईकोर्ट से बेल मिलती है या नहीं। यदि आज हाईकोर्ट से लालू यादव को बेल मिली तो वे जेल से बहार आ जायेंगे। इस लिये लालू यादव के लिये आज का दिन काफी अहम मना जा रहा है।

रांची उच्च न्यायलय में सीबीआई ने दाखिल किये पूरक शपथपत्र में कहा कि जेल नियमावली का लालू यादव ने लगातार उल्लंघन किया है। वहीं लालू यादव की तबीयत भी अब सुधार है। इसलिये राजद प्रमुख लालू यादव को अब रांची रिम्स से एक बार फिर बिरसा मुंडा जेल भेज देना चाहिए।

लालू यादव की जमानत याचिका पर आज रांची उच्च न्यायालय में चारा घोटाले से संबंधित दुमका कोषागार से गबन के मामले में सुनवाई होनी है। आजको बता दें, लालू यादव की जमानत याचिका से संबंधित मामले में न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ सुनवाई करेगी। हाल में ही लालू यादव के खिलाफ भाजपा के एक विधायक से जेल हिरासत में रहते हुये फोन पर बातचीत किये जाने का आरोप लगा है। इस मामले में लालू यादव पर बिहार के पटना में मामला भी दर्ज कराया गया है।

लालू यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई का सीबीआई ने यह कहकर विरोध किया कि अभी लालू यादव ने अपनी सजा की आधी अवधि पूर्ण नहीं की है। इसलिये लालू यादव को बेल का लाभ नहीं दिया जाना चाहिये। इसको लेकर उच्च न्यायालय ने लालू यादव पक्ष से उनकी आधी सजा की अविध पूर्ण होने के प्रमाण जेल और निचली अदालत से लाने को कहा था।

जानकारी के अनुसार राजद प्रमुख लालू यादव को बेल मिलेगी तो वो जेल से बाहर आ जायेंगे। लालू यादव के खिलाफ झारखंड में चारा घोटाले से संबंधित 5 मामले चल रहे हैं। बताया जाता है कि जिनमें से लालू यादव को तीन मामलों में बेल मिल गई है। चौथे मामले में आज लालू यादव की बेल याचिका पर सुनवाई होगी। इसके अलाव लालू यादव के पांचवे मामले पर अभी सीबीआई कोर्ट में ट्रायल चल रहा है।

Tags

Next Story