बिहार में RJD के पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मौत, जेल प्रशासन ने लगाई मोहर

बिहार में राजद के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की आज कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसको लेकर चल रही चर्चाओं के बीच जेल प्रशासन ने (Shahabuddin) शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि की है। शहाबुद्दीन कई सालों से (Tihar Jail) तिहाड़ जेल में बंद था। तिहाड़ जेल के डीजी के अनुसार शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज चल रहा था। जेल प्रशासन ने उसे डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया था। इसबीच ही उन्होंने शनिवार को अस्पताल में आखिरी सांस ली।
पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे शहाबुद्दीन
तिहाड़ जेल के अधिकारियों के अनुसार, राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पिछले कई सालों से जेल में बंद थे। उनकी कुछ दिनों पहले ही अचानक तबियत खराब हो गई थी। इसके चलते जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन को 20 अप्रैल को डीडीयू अस्पताल मे भर्ती कराया। यहां उनके कोरोना संक्रमित पाये जाने पर इलाज चल रहा था। आईसीयू में इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। हालांकि सबसे पहले खबर आने पर जेल प्रशासन की तरफ से इसे अफवाह करार दिया गया, लेकिन कुछ देर बाद तिहाड़ जेल के डीजी ने इसकी पुष्टि की।
बता दें कि शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था। उन पर तीन दर्ज से भी ज्यादा आपराधिक मुकदमें चल रहे थे। तिहाड़ जेल जाने से पहले वह बिहार के भागलपुर और सीवान की जेल में था। यहां से 2018 में वह जमानत पर बाहर आया था, लेकिन इसके बाद जमानत को रद्द कर दिया। इसके बाद से शहाबुद्दीन 15 फरवरी 2018 से सिवान की तिहाड़ जेल में सजा काट रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS