RJD Internal Crisis: तेज प्रताप यादव बोले- षड्यंत्र करने वाले नहीं तोड़ पाएंगे कृष्ण-अर्जुन की ये जोड़ी

RJD Internal Crisis: तेज प्रताप यादव बोले- षड्यंत्र करने वाले नहीं तोड़ पाएंगे कृष्ण-अर्जुन की ये जोड़ी
X
बिहार में लालू यादव की पार्टी राजद इन दिनों अंदरुनी कलह से जूझ रही है। ये चर्चाएं भी चल रही हैं कि लालू के दोनों पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच भी सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। कल तेजस्वी यादव की ओर से तेज प्रताप यादव को अनुशासन में रहने के लिए कहा गया था। वहीं अब तेज प्रताप यादव के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं।

बिहार (Bihar) में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) मुख्य विपक्षी पार्टी है। जो इन दिनों अंदरुनी कलह (RJD Infighting) से जूझ रही है। पार्टी का अंदरुनी कलह अब सभी के सामने आ गया है। ऐसी चर्चाएं भी जोरों से चल रही हैं कि लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्रों तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बीच इन दिनों सब कुछ सही नहीं चल रहा है। शुक्रवार को छोटे भाई तेजस्वी यादव से मिलने के लिए तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास पहुंचे थे। लेकिन वहां तेज प्रताप की तेजस्वी यादव से बातचीत नहीं हो सकी। लेकिन तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव को अनुशासन में रहने की सलाह जरूर दे डाली थी। इसके बाद तेज प्रताप यादव के सुर में परिवर्तन आ गया है।

बीते कुछ दिनों से तेज प्रताप यादव ने पार्टी के भीतर एक प्रकार की जंग की घोषणा कर रखी है। वह लगातार पार्टी के नेताओं के खिलाप निशाने साध रहे हैं। तेज प्रताप यादव के निशाने पर बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव (Sanjay Yadav) हैं। तेजस्वी के साथ भी तेज प्रताप यादव के टकराव की अटकलें लगाई जा रही हैं। पर तेज प्रताप यादव लगातार अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ अच्छे संबंधों होने का दावा कर रहे हैं।

बदले सुर में शनिवार को तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि चाहे जितना षड्यंत्र रचो, कृष्ण- अर्जुन की ये जोड़ी को तोड़ नहीं पाओगे! इससे पूर्व तेज प्रताप यादव ने तेजस्‍वी यादव को बच्‍चा, जगदानंद सिंह को शिशुपाल व संजय यादव को दुर्योधन करार दिया था। शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन तेजप्रताप की बात तेजस्वी से नहीं हो सकी। इसके बाद मीडिया कर्मियों से बात करते वक्त तेज प्रताप यादव छोटे भाई तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव के खिलाफ भड़क गए थे। तेजप्रताप ने यह तक कह डाला था कि संजय यादव कौन हैं। जो तेजस्वी यादव और उनके बीच आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने के लिए तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास पहुंचे। लेकिन राबड़ी आवास से तेज प्रताप यादव थोड़ी देर में ही बाहर आ गए। इस दौरान वह काफी नाराज दिखाई दे रहे थे। फिर मीडिया कर्मियों से बात करते वक्त तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह तेजस्वी यादव के साथ बात कर रहे थे। लेकिन उन्हे संजय यादव ने रोक दिया। वहीं तेज प्रताप यादव ने कहा कि संजय यादव हमारी बातों को रोकने वाले होते हैं कौन।

मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि आप दोनों भाइयों के बीच क्या संजय यादव मतभेज उत्पन्न कर रहे हैं। इस तेज प्रताप यादव ने हां में उत्तर दिया। वहीं तेज प्रताप यादव ने शनिवार को पटना स्थित प्रदेश राजद दफ्तर में जनता दरबार लगाने की भी बात कही है। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से ये भी कहा कि आप खुद जाकर तेजस्वी से पूछ लें कि हमें बातचीत करने से क्यों रोका गया?

Tags

Next Story