RJD Internal Dispute: लालू यादव की बेटी रोहिणी भी मैदान में आई, भाई को पढ़ाया मंजिल पाने का पाठ

बिहार (Bihar) में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राजद (RJD) में वर्तमान में जारी आंतरिक कलह (RJD internal strife) और गहराता हुआ दिखाई दे रहा है। जहां बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर भड़ास निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब इस विवाद में लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (daughter Rohini Acharya) ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से एंट्री मार दी है। रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपने भाई तेज प्रताप यादव को कुछ सीख देने की कोशिश की है।
सफलता का मंजिल पाना है अनुशासन और संयम को अपनाना है..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 20, 2021
रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में भाई तेज प्रताप यादव को सीख देते हुए लिखा है कि सफलता की मंजिल पाना है तो अनुशासन और संयम को अपनाना जरूरी है। रोहिणी आचार्य ने इसमें आगे लिखा है कि अनुशासन जीवन की वह कुंजी है। सफलता जिसके बिना अधूरी है।
राजनीति के जानकार लोगों का मानना है कि रोहिणी आचार्य ने यह सब कुछ हवा-हवाई नहीं लिखा है। बल्कि वह राजद की वर्तमान स्थितियों को भांप गई हैं। इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल में अनुशासन की क्या स्थिति है, यह आप सभी के सामने है। हिटलर वाले बयान के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जो कार्रवाई की। वहीं उनकी कार्रवाई के विरोध में तेज प्रताप यादव ने भी ऐसा रियेक्शन दिया है कि पार्टी की आंतरिक कलह खुलकर सभी के सामने आ गई। वहीं इन सभी चीजों का राजद पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए रोहिणी आचार्य ने अनुशासन की सीख देने की कोशिश की है। उन्होंने यह सब कुछ बिना वजह नहीं लिखा है।
पार्टी को बचाने के लिए लिखी गईं ये बातें
तेज प्रताप यादव के हिटलर वाली टिप्पणी के बाद से राजद में घमासान मचा हुआ है। बिहार रादज प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राबड़ी देवी के आवास में तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पदमुक्त कर दिया। इस कार्रवाई से तेज प्रताप यादव गुस्से में आ गए। तेज प्रताप यादव के खिलाफ पटवार करते हुए जगदानंद सिंह ने मीडिया कर्मियों के समक्ष बोल दिया कि Who is Tej Pratap Yadav? ऐसा होने पर तेज प्रताप यादव एक बार फिर से भड़क उठे। साथ ही जगदानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठा दी। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों तक में भाग नहीं लेने की चेतावनी दे दी। जब सब कुछ बर्दाश्त के बाहर हो गया तो रोहिणी आर्याय ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर बयान दे दिया। आपको बता दें रोहिणी आचार्य राजद के किसी प्रवक्ता से कम नहीं बोलतीं हैं। वो राजद का पक्ष दमदार तरीके से रखती हुई दिखाई देती हैं। कई मौकों पर अपने पिता लालू प्रसाद के साथ सियासत करने वालों के खिलाफ भी तीखा बयान देने की वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा है। वहीं पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का मानना है कि रोहिणी आचार्य द्वारा यह बयान राजद को बचाने के लिए दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS