RJD Internal Dispute: तेज प्रताप ने जगदानंद को नागपुरिया पार्टी का स्लीपर सेल करार दिया, दी ये चेतावनी

RJD Internal Dispute: तेज प्रताप ने जगदानंद को नागपुरिया पार्टी का स्लीपर सेल करार दिया, दी ये चेतावनी
X
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद में फिलहाल आंतरिक कलह थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। तेज प्रताप यादव और जगदानंद सिंह के एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। अब तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर जगदानंद को नागपुरिया पार्टी का स्लीपर सेल करार दे दिया है।

बिहार (Bihar) में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) में जारी आंतरिक कलह (internal strife of RJD) अब खुलकर सभी के सामने आ गई है। मीडिया में सप्ताह भर से खबरें चल रही थी कि लालू यादव के लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) व बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बीच का मनमुटाव चल रहा है। वहीं इन दोनों के बीच जारी मनमुटाव अब खुलकर सभी के सामने आ गया है।

दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ तीखी टिप्पणियां की जा रही हैं। छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष पद से आकाश यादव को हटाए जाने के बाद से यह विवाद इन दोनों के बीच और ज्यादा गहरा गया है। विवाद बढ़ा तो जगदानंद सिंह ने सवाल कर दिया कि कौन है तेज प्रताप? तेज प्रताप ने भी तुरंत जगदानंद सिंह के खिलाफ पटलवार किया और कह दिया कि जाकर पूछ लें, उनके पिता लालू यादव से कि कौन है तेज प्रताप यादव। वहीं शुक्रवार को किए ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने जगदानंद को नागपुरिया पार्टी का स्लीपर सेल तक करार दे दिया है।

तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को किए ट्वीट में लिखा है कि वह लालू प्रसाद यादव का योद्धा है। यह भी दावा कि वह लालूवाद के विचारों के लिए अंतिम सांस तक जंग लड़ता रहेगा। ट्वीट में तेज प्रताप यादव जगदानंद सिंह के खिलाफ एक बार फिर से निशाना साधा और उन्हें नागपुरिया पार्टी का स्लीपर सेल बता दिया। तेज प्रताप यादव ने यह बात भी कही कि जब तक जगदानंद के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता है। तब वह राजद पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे। तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ अपनी बात को जबरन चलाने का आरोप लगाया है।

Tags

Next Story