तेजस्वी पर दवाब बनाने का प्रयास, तेजप्रताप ने संजय यादव से बताया अपनी जान को खतरा, राजद में मची हलचल

राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) में जारी आंतरिक कलह और जोर पकड़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की देर शाम में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं राजद एमएलए तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने छोटे भाई एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सलाहकार संजय यादव (Sanjay Yadav) के खिलाफ अपनी हत्या (Murder) की साजिश रचाने का आरोप जड़ दिया।
शनिवार शाम को पत्रकारों से बातचीत करते वक्त राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने संजय यादव पर अपने तीन बॉडीगार्ड का मोबाइल बंद कराने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि मेरी जान पर खतरा बन गया है। संजय यादव के खिलाफ लगाया गया यह सनसनीखेज आरोप तेज प्रताप यादव द्वारा तेजस्वी यादव को घेरने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
आपको बता दें छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटाए जाने के बाद से तेज प्रताप यादव नाराज हैं। साथ ही तेज प्रताप यादव बिहार प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले संजय यादव के खिलाफ निशाने साध रहे हैं।
तेज प्रताप यादव संजय यादव को प्रवासी सलाहकार करार दे रहे हैं। तेजप्रताप ने यह तक कह डाला कि संजय यादव हम दोनों भाइयों और परिवार में मदभेद उत्पन्न करना चाहते हैं। इसके अलावा लालू यादव के बड़े बेटे ने संजय यादव पर दिल्ली में मॉल बनाने का भी आरोप जड़ा है। तेज प्रताप यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बच्चा, जगदानंद सिंह को 'शिशुपाल' और संजय यादव को महाभारत का 'दुर्योधन' तक करार दे दिया था।
इसी कड़ी में शनिवार शाम को पत्रकारों से बात करते वक्त तेज प्रताप यादव ने बताया कि उनके तीनों अंगरक्षकों का मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। साथ ही कहा कि संजय यादव ने उनके अंगरक्षकों के मोबाइल बंद कराए हैं। इस वजह से मेरी जान को भी खतरा पैदा हो गया है।
इसी दौरान रक्षाबंधन के मौके पर बहनों से राखी बंधवाने के लिए राजधानी पटना से तेज प्रताप यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान तेज प्रताप यादव के तेवर काफी बदले हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं मीडिया कर्मियों ने पूछा कि नेता विपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को ही दिल्ली के लिए निकल गए। इस तेज प्रताप यादव ने कहा कि छोटे भाई तेजस्वी यादव से उनका अटूट रिश्ता है। इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि कोई कितना भी षड्यंत्र रच ले, कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी को नहीं तोड़ पाएगा। तेज प्रताप यादव स्वयं को कृष्ण तो तेजस्वी यादव को अर्जुन करार देते हैं।
तेजप्रताप ने इसके बाद ट्वीट कर तेजस्वी यादव को मुकुट पहनाते हुए पुरानी फोटो भी शेयर की थी। जिससे समझा जाने लगा था कि तेज प्रताप यादव के तेवर नरम पड़ गए। लालू प्रसाद यादव के पास पहुंचने से पहले ही ये केस ठंडा पड़ गया। पर शनिवार की शाम में जिस तरह से एक बार फिर से संजय यादव के खिलाफ निशाना साधा गया है। इससे पता चलता है कि राजद में जारी घमासान फिलहाल शांत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS