मो. शहाबुद्दीन के बेटे की शादी में पहुंचे तेजप्रताप यादव को कमरे में होना पड़ा बंद, जानें पूरी वजह

बिहार (Bihar) में सिवान (Siwan) के दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन (Former MP Mr. shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब निकाह (osama shahab marriage) के बाद बुधवार देर शाम निकाह के बाद बारात लेकर दुल्हन के गांव पहुंचे। जिसमें शिरकत करने के लिए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी पहुंचे। जानकारी के अनुसार ओसामा शहाब की दुल्हन का नाम अयाशा सबीह है, जो जीरादेई के चांदपाली गांव की निवासी है। इससे पहले अयाशा सबीह का ओसामा शहाब के साथ सोमवार को निकाह हुआ था। दिवंगत पूर्व सांसद के बेटे की निकाह में सोमवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शामिल हुए थे।
बुधवार की शाम को राजद नेता तेजप्रताप यादव सीधे दुल्हन के गांव चांदपाली गांव ही पहुंचे थे। जैसे ही तेज प्रताप यादव के अयाशा सबीह के गांव पहुंचे तो वहां पर लोगों की भीड़ इतनी जमा हो गई कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को कमरे में भी बंद होना पड़ गया। जानकारी के अनुसार इस रस्म के लिए ओसामा शहाब के पैतृक गांव सिवान के प्रतापपुर से लेकर दुल्हन अयाशा सबीह के गांव जीरादेई के चांदपाली तक उत्सव जैसा माहौल था। आपको बता दें, सिवान के तेलहट्टा स्थित मदरसा में सोमवार की शाम को दिवंगत पूर्व सांसद शाहबुद्दीन के बेटे का निकाह हुआ था। जिसमें शामिल होने के लिए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और नीतीश सरकार के मंत्री जमा खान समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे थे।
आपको बता दें दिवंगत मो. शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब छोटे सरकार के नाम से जाना जाता है। ओसामा शहाब का विवाह चांदपाली निवासी आफताब आलम की बेटी डॉ. आयशा सबीह के साथ हुआ है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से आयशा सबीह ने एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई की है। जो पेशे डॉक्टर हैं। वहीं ओसामा शहाब ने लॉ की डिग्री हासिल की है। पता चला है कि दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन ने ही इन दोनों का निकाह तय किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS