तेजस्वी बोले- बिहार में डबल नहीं, चल रही है ट्रबल इंजन सरकार, जनता महंगाई से है बेहाल

तेजस्वी बोले- बिहार में डबल नहीं, चल रही है ट्रबल इंजन सरकार, जनता महंगाई से है बेहाल
X
तेजस्वी यादव ने जातिय आधारित जनगणना को देश हित में करार दिया। साथ ही कहा कि जातीय जनगणना का फायदा भविष्य में हर वर्ग के लोगों को मिलेगा। इस सरकार में जनता दुखी है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर से नीतीश सरकार (Nitish Government) के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। गोपालगंज (Gopalganj) में एक श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन नहीं, बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार (government of trouble engine in Bihar) है। वर्तमान सरकार में मंत्रियों की बात अधिकारी नहीं सुनते हैं। जनता ने हमें मौका दिया, पर हमको कुर्सी का लालच नहीं था। प्रदेश में आज क्राइम चरम पर पहुंच गया है। वर्तमान सरकार में गरीब भी न्याय के लिए तरस रहे हैं।


गोपालगंज में गुरुवार को बैकुंठपुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ के खेल मैदान में स्वर्गीय देवदत्त प्रसाद की पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया। इस तेजस्वी ने कहा कि गोपालगंज जिले में 3 मंत्री हैं। पर ये लोग बाढ़ जैसी भयानक आपदा का हल समेत अन्य दिक्कतों का हल करने में अबतक नाकाम साबित हुए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि वो दवाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और रोजगार को अहमियत देने की बात करते हैं। वर्तमान में प्रदेश में लाख से ज्यादा कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं। बेईमान सरकार से रोजगार की आशा नहीं की जा सकती है। वहीं तेजस्वी ने भरोसा दिया कि उनकी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक जनता की आवाज को सदैव बुलंद करती रहेगी।

इस दौरान तेजस्वी यादव ने जातिय आधारित जनगणना को देश हित में करार दिया। साथ ही कहा कि जातीय जनगणना का फायदा भविष्य में हर वर्ग के लोगों को मिलेगा। इस सरकार में जनता दुखी है। ब्लॉक हो या फिर थाना हर जगह भ्रष्टाचार बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि कानून बनाने से घूसखोरी खत्म नहीं होगी, बल्कि कानून का सख्ती से पालन कराना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की सात निश्चय योजना जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

कहा-आज महंगाई इनकी बन गई है भौजाई

इस दौरान तेजस्वी यादव ने लगातार बढ़ रही महंगाई पर भी निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि पर्वू में जब राजद और कांग्रेस की सरकार में प्याज की कीमत बढ़ गई थी तो वर्तमान सरकार के लोग महंगाई के खिलाफ डायन होने का नारा देते थे। लेकिन वर्तमान में पेट्रोलियम पदार्थ समेत तमाम चीजों पर महंगाई बेलगाम है। लेकिन अब यह महंगाई इस सरकार के लिए भौजाई व महबूबा बन गई है।

Tags

Next Story