लालू प्रसाद यादव इस दिन लौटेंगे पटना! तेजस्वी यादव ने मांगी इस बात की अनुमति

लालू प्रसाद यादव इस दिन लौटेंगे पटना! तेजस्वी यादव ने मांगी इस बात की अनुमति
X
राजद कार्यकर्ताओं को राहत देने वाली खबर सामने आई है। क्योंकि आगामी 5 जुलाई यानी कि राजद के स्थापना दिवस पर पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव बिहार 'Bihar' की राजधानी पटना में उपस्थित हो सकते हैं। तेजस्वी यादव के बयानों से ऐसी बातें सामने आई हैं।

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav) को दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना (Patna) बुलाए जाने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस बात को लेकर डाक्टरों से बातचीत की गई है। यदि डॉक्टरों से अनुमति मिली तो निश्चित ही आगामी 5 जुलाई को लालू प्रसाद यादव करीब 3 वर्ष बाद पटना वापस लौंटेंगे। इसका खुलासा खुद उनके उनके बेटे एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) की ओर से किया गया है।

बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने यह जानकारी सोमवार को राजद विधानमंडल दल की बैठक में दी थी। आपको बता दें कि चारा घोटाले के मामले में लालू यादव (Lalu yadav) को हाल में ही बेल मिली है। वर्तमान में लालू यादव बीमार चल रहे हैं। इस समय वो दिल्‍ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर रह रहे हैं। इससे पहले लालू यादव करीब तीन वर्ष पूर्व अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में पेरोल पर कुछ दिनों के लिए राजधानी पटना आए थे।

याद रहे आगामी 5 जुलाई को राजद की स्थापना को 25 साल पूरे हो रहे हैं। वहीं पार्टी की ओर से इस स्थापना दिवस को प्रदेश, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर मनाने का फैसला लिया गया है। सोमवार को विधायक दल की बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा कि नई पीढ़ी को राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना के उद्देश्य व सिद्धांतों के साथ ही 25 वर्षों के संघर्ष व उपलब्धियों के बारे में बताने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा था कि राजद किसी खास जाति या वर्ग की पार्टी नहीं है। यह किसी विशेष समुदाय की पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि राजद सभी की पार्टी है। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार विधानसभा के चुनावों में हम उन सीटों पर भी जीते हैं, जिन सीटों पर 1995 में भी जीत नहीं मिली थी। इस दौरान राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि प्रयास होगा कि पार्टी के कार्यक्रम को परंपरागत तरीके से ही मनाया जाए। प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। अनुमति नहीं मिली तो वर्चुअल माध्यकम से कार्यक्रम आयोजित होगा।

Tags

Next Story