Siwan: बदमाशों ने स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी को मारी गोली, राजद ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा

Siwan:  बदमाशों ने स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी को मारी गोली, राजद ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
X
हाजीपुर के बाद अब सिवान में बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। यहां बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मारकार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। जो जीरादेई गांव से क्रिकेट खेलने के लिये जा रहा था।

बिहार में अपराधी जमकर तांडव मचा रहे हैं। सूबे के हाजीपुर जिले में इससे पहले कार सवार अधिवक्ता को गोली मारकर उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया था। अब सिवान से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां बाइक पर सवार होकर अपने गांव जीरादेई से क्रिकेट खेलने के लिए जा युवक को भैसाखल गांव से पहले ही अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद जीरादेई का रहने वाला दिनेश कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अज्ञात बदमाशों ने दिनेश कुमार के सिर में गोली मारी। जिससे वह जख्मी होकर तुरंत भूमि पर गिर पड़ा। तुरंत स्थानीय लोगों ने इस वारदात की सूचना उसके परिजनों को दी। जिसके बाद जख्मी युवक को उसके परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों जख्मी युवक को प्रथिमिक उपचार देने बाद ही बेहतर ईलाज के लिये पटना के लिये रेफर कर दिया है। वहीं दिनेश कुमार को गोली क्यों मारी गई और किसने मारी इस बात की जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है।

आपको बता दें, बीते शुक्रवार को ही सारण डीआइजी मनु महाराज सीवान पहुंचे थे। जहां उन्होंने सीवान एसपी एवं जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बढ़ते क्राइम पर नकेल कसने के लिये बैठक भी की थी। साथ ही इसको लेकर मनु महाराज ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए थे। उसके बाद भी बदमाशों ने डीआईजी मनु महाराज को खुलेआम चुनौती दे डाली है।

नीतीश कुमार तिलमिलाने से नहीं लगेगा अपराध पर लगाम: अरुण कुमार यादव

सिवान की वारदात को लेकर विपक्षी पार्टी राजद नेता अरुण कुमार यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं। अरुण कुमार यादव ने लिखा कि हाजीपुर के बाद अब सिवान में अपराधियों का तांडव, सरेआम युवक के सिर में मारी गोली गई। वहीं राजद नेता ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ निशाना साधते हुये लिखा कि सीएम साहब तिलमिलाने से सूबे में बढ़ते अपराध पर लगाम नहीं लगने वाला है। शासन और प्रशासन का इकवाल खत्म हो चुका है। इस सच्चाई को कबूल करें और नीतीश कुमार आप सीएम पद से इस्तीफा दे दें।

Tags

Next Story