लव जिहाद कानून के विरोध में आई नीतीश कुमार की पार्टी तो राजद बोली- 'ये हैं सबसे बड़े पल्टीबाज'

बिहार में लव जिहाद कानून को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने बीते दिन लव जिहाद कानून के खिलाफ विरोध जाहिर किया। जिसके पलटवार में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जदयू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जोरदार पलटवार किया है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लव जिहाद कानून को लेकर ट्वीट किया। जिसमें राजद ने लिखा कि पूर्व में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एनआरसी/सीएए, धारा 370 (NRC/CAA,Article 370) और 3 नए काले कृषि कानून समेत सभी मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार के पक्ष में वोटिंग की है। वहीं राजद ने आरोप लगाया कि भाजपा अब बिहार सरकार चला रही है तो दबाव बनाने के लिए जदयू के नेता लव जेहाद के विरुद्ध बोल रहे हैं। ताकि बिहार सरकार में जदयू एमएलसी (MLC) और बराबर मंत्री बना सकें। वहीं राजद ने नीतीश कुमार के खिलाफ निशाना साधते हुये लिखा कि इनसे बड़ा पलटीबाज कौन होगा?
नीतीश कुमार ने NRC/CAA, 370 और 3 नए काले कृषि क़ानून समेत सभी मुद्दों पर बीजेपी और सरकार के पक्ष में वोटिंग की है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 28, 2020
बीजेपी अब बिहार सरकार चला रही है तो दबाव बनाने के लिए लव जेहाद के विरुद्ध बोल रहे है ताकि सरकार में MLC और बराबर मंत्री बना सके। इनसे बड़ा पलटीबाज कौन होगा?
जदयू ने लव जेहाद कानून के खिलाफ जताया था विरोध
पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बीते दिन शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और उससे अगले दिन रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित हुई। जहां जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि बिहार में लव-जेहाद के नाम पर घृणा का माहौल पैदा किये जाने की कोशिशें की जा रही हैं। जिनके खिलाफ जदयू निंदा जाहिर करती है। जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि संविधान के अनुसार भी दो वयस्क लोग अपना जीवन जीने के लिए स्वतंत्र हैं।
बिहार में होना है कैबिनेट विस्तार
बिहार में जल्द कैबिनेट विस्तार होने के कयास चल रहे हैं। राजद द्वारा बिहार सरकार में होने जा रहे इसी विस्तार को लेकर निशाना साधा गया है। वहीं कैबिनेट विस्तार में भाजपा व जदयू के बीच संख्या को लेकर पेंच फंस गया है। जदयू कैबिनेट में आधी भागीदारी चाहती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS