तेजस्वी यादव बोले- खून की होली खेलना चाहते हैं नीतीश कुमार, इस बात पर गुस्सा हुए तेज प्रताप

तेजस्वी यादव बोले- खून की होली खेलना चाहते हैं नीतीश कुमार, इस बात पर गुस्सा हुए तेज प्रताप
X
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार खून की होली खेलना चाहते हैं। साथ ही कहा कि नीतीश कुमार को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए। वहीं तेज प्रताप यादव ने कहा कि शांनि से प्रदर्शन कर रहे हमारे कार्यकर्ताओं पर बर्बरता से लाठियां बरसाई गईं हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मंगलवार को राजद के कार्यकर्ताओं (RJD workers) ने बेरोजगारी (Unemployment), अपराध (crime), महंगाई (Dearness) एवं शिक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर पटना (Patna) स्थित बिहार विधानसभा पर मार्च निकाला। इस दौरान पटना पुलिस और राजद कार्यकर्ताओं के बीच लाठियां भी चलीं। कई राजद कार्यकर्ताओं के इस पुलिस लाठी चार्ज Police lathi charge() के दौरान चोटें आने की भी खबरें हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) और राजद नेता तेज प्रताप यादव (RJD leader Tej Pratap Yadav) ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज पर बिहार (Bihar) की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Sarkar) के खिलाफ जमकर हमला बोला है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार खून की होली खेलना चाहते हैं। नीतीश कुमार की निक्कमी सरकार को हाथों में चुड़ियां पहन लेनी चाहिए और साथ सीएम नीतीश कुमार को भी। रोजगार का वायदा करके रोजगार नहीं देते हैं। रोजगार के मुद्दे पर हम लोग जब सवाल पूछते हैं या प्रदर्शन करते हैं तो आप हमको किसी भी चीज की अनुमति नहीं देते हैं। जोकि हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि कब दोगे रोजगार, कब खत्म होगा भ्रष्ट्राचार और कब मिट जाएगी गरीबी ?

समस्याएं हल करने की जगह पर बर्बरता पर उतारू हुई सरकार

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिस द्वारा हुई पार्टी कार्यकर्ता की पिटाई पर ट्वीट कर निंदा जहिर की है। तेज प्रताप यादव ने लिखा कि बढ़ती हुई बेरोज़गारी के खिलाफ, सत्ता के क्रूर रवैये के विरुद्ध हम शांति प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठियां और पत्थर बरसाए गए। समस्याओं के निराकरण के बजाए बौखलाहट में अब बिहारवासियों के खिलाफ बर्बरता पर ये सरकार उतारू हो गई है।

वीडियो जारी कर पुलिस कार्रवाई पर जताई निंदा

इसके अलावा अन्य राजद एक कार्यकर्ता ने पुलिस कार्रवाई की ट्विटर पर वीडियो जारी कर नीतीश कुमार के खिलाफ निशाना साधा है। जीशान अली लड्डू नामक ट्विटर अकाउंट से पुलिस कार्रवाई की वीडियो जारी करके लिखा गया है कि वाह बिहार पुलिस हमारे निहत्थे कार्यकर्ताओं के ऊपर पानी और लाठी की बौछार कम थी। जो अब पत्थर भी चला रहे हो। ये दमन कारी सरकार अब अपने आखरी दिन गिन रही है!

Tags

Next Story