Bihar: लापता चावल कारोबारियों का नहीं लगा कोई सुराग, राजद ने सड़कों पर उतरने का किया ऐलान

Kidnapping Case: बिहार के पटना जिले से चार दिन पहले चावल कारोबारी अमित कुमार व राकेश कुमार गुप्ता का अपहरण कर लिया गया। लेकिन बिहार पुलिस बिहार के इस सनसनीखेज मामले में अभी तक की जानकारी के अनुसार कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है। बताया जाता है कि इस मामले के खुलासे के लिये आईजी रेंज संजय सिंह की तरफ से एसआईटी भी गठित कर दी गई है।
दूसरी ओर चावल कारोबारियों के अपहरण मामले को लेकर बिहार की सियासत भी गरमा गई है। जानकारी के अनुसार बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आज चावल व्यापारी राकेश गुप्ता व अमित कुमार के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित परिवार को राजद नेताओं की ओर से मामले को लेकर सांत्वना भी दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद परिवार पीड़ितों के साथ है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी और लापता चावल कारोबारियों की बरामदगी के लिए राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।
प्रदेश के दो बड़े व्यापारी राकेश गुप्ता जी और अमित कुमार जी का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह जी ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर भरोसा दिलाया कि राजद परिवार उनके साथ खड़ा है।अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए सड़कों पर उतरेंगे। pic.twitter.com/ivfT3kP0Rt
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 12, 2020
आपको बता दें, पटना के नौबतपुर से चार दिन पूर्व चावल कारोबारी अमित कुमार व राकेश कुमार गुप्ता का बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया। वहीं इस अपहरण के मामले में पटना पुलिस के अब तक हाथ खाली हैं। वहीं इस सनसनीखेज मामले में आईजी रेंज संजय सिंह की ओर से एसआईटी भी गठित कर दी गई है। बताया जाता है कि लापताओं की सुपुर्दगी के लिये पटना समेत वैशाली, नालंदा, सारण सहित अन्य जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार बीते देर शाम तक दोनों लापता कारोबारियों की कुछ भी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।
पीड़ित कारोबारी के परिजनों ने डीजीपी केएस सिंघल से मुलाकात की है व परिवार ने पुलिस अधिकारी को इस पूरे प्रकरण से अवगत कराया। पीड़ित परिवार ने जल्द मामले का खुलास करने व अपराधियों को अविलंब अरेस्ट कर दोनों कारोबारियों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। डीजीपी की ओर से पीड़ित परिवार को भरोसा दिया गया कि पुलिस पूरे प्रकरण को पूरी गंभीरता से ले रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम मामले से संबंधित सभी पहलुओं को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS