आरएलएसपी का जदयू में हुआ विलय, नीतीश कुमार ने गुलदस्ता देकर कुशवाहा का किया स्वागत

आरएलएसपी का जदयू में हुआ विलय, नीतीश कुमार ने गुलदस्ता देकर कुशवाहा का किया स्वागत
X
आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी का विलय जदयू में कर दिया। पटना स्थित जदयू कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को जदयू में शामिल कराया।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Rashtriya Lok Samata Party chief Upendra Kushwaha) ने आज अपनी पार्टी का विलय जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) में कर दिया। इसके बाद रविवार को जदयू (JDU) पटना (Patna) स्थित कार्यालय के कर्पूरी ठाकुर सभागार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को जदयू में शामिल कराया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद जदयू के विभिन्न दिग्गज नेताओं ने बारी-बारी से उपेंद्र कुशवाहा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर कर्पूरी ठाकुर सभागार में मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आरएलएसपी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा समेत उनकी पार्टी आरएलएसपी के अन्य नेताओं को भी जदयू में शामिल कराया गया। इस दौरान जदयू सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेन्द्र यादव, संजय झा, श्रवण कुमार, उमेश कुशवाहा समेत विभिन्न वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। आपको बता दें इस मिलन कार्यक्रम की भूमिका बीते काफी दिनों से बन रही थी।

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जी ने जो पार्टी बनाई है। उसे जदयू के साथ किया जाएगा और अब हम लोग मिलकर जनता की सेवा करेंगे। अब हम सब एक हैं। साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि पहले भी एक ही थे और अब फिर एक हो गए हैं। आप शुरू से जानते हैं कि हम लोग भाईचारे, प्रेम, सद्भावना का माहौल पैदा करते हैं।

इससे पहले आरएलएसपी अध्यक्ष ने उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के दीपाली गार्डन में पार्टी की दो दिवसीय बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान कुशवाहा ने अपनी पार्टी आरएलएसपी के जदयू में विलय की घोषणा की। साथ ही कहा कि हम लोगों ने फैसला लिया है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का काफिला अब सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करेगा। देश और राज्य की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हम लोग जदयू के साथ मिलकर काम करेंगे।

बिहार की प्रगति के लिए कार्य करेंगे कुशवाहा: अशोक चौधरी

बिहार सरकार में मंत्री एवं जदयू नेता डॉ अशोक चौधरी ने ट्वीट कर जदयू में आने पर उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि जनता दल (यूनाइटेड) परिवार में उपेंद्र कुशवाह जी के शामिल होने पर बहुत-बहुत बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार की प्रगति के लिए कार्य करेंगे।

Tags

Next Story