Bihar Assembly Elections 2020: आरएलएसपी को एक और बड़ा झटका लगा, अब माधव आन्नद ने छोड़ी पार्टी

Bihar Assembly Elections 2020: आरएलएसपी को एक और बड़ा झटका लगा, अब माधव आन्नद ने छोड़ी पार्टी
X
Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में तीसरे मोर्चे के गठन के तुरंत बाद ही आरएलएसपी को एक और बड़ा झटका लगा है। आरएलएसपी के प्रधान महासचिव माधव आनन्द ने पार्टी की प्रथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि आरएलएसपी में रहकर बिहार की भलाई का एजेंडा पूरा नहीं हो सकता है। चर्चायें है कि वे अब तेजस्वी यादव के साथ जा सकते हैं।

Bihar Assembly Elections 2020: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी आरएलएसपी, बसपा और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) को मिलाकर कल ही बिहार में तीसरे मोर्चे के गठन का ऐलान किया था। ऐलान के वक्त माधव आन्नद भी आरएलएसपी उपेंद्र कुशवाहा के बराबर में ही बैठे हुये थे। वहीं आज उन्होंने आरएलएसपी को बड़ा झटका दे दिया है। आरएलएसपी के प्रधानमहासचिव माधव आनन्द ने सभी पदों और पार्टी की प्रथमिक सदस्यता छोड़ दी है। माधव आन्नद द्वारा पार्टी से दिये गये इस्तीफ का एक पत्र सोशल मीडिया पर भी जारी हुआ है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार की बेहतरी का एजेंडा आरएलएसपी में रहकर पूरा नहीं हो सकता। साथ ही उन्होंने पार्टी में कार्यकर्ता से मिले स्नेह पर उनको धन्यवाद दिया है। इससे दो दिन पूर्व ही आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भूदेव चौधरी भी पार्टी को छोड़कर राजद में शामिल हो गए थे। तेजस्वी यादव ने पटना स्थित राबड़ी आवास पर भूदेव चौधरी को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। भूदेव चौधरी जदयू से जमुई से सांसद रहे हैं व भूदेव चौधरी ने पिछला लोकसभा चुनाव आरएलएसपी के टिकट पर जमुई से लड़़ा था। भूदेव आरएलएसपी का दलित चेहरा माने जाते थे। तेजस्वी यादव आरएलएसपी के नेताओं को तो अपनी पार्टी राजद में शामिल करा ही रहे हैं। लेकिन चर्चायें ये भी हैं कि अगर राजद की कांग्रेस से गठबंधन की बात नहीं बन पाई तो कांग्रेस के भी कई नेता राजद में जा सकते हैं। बताया जाता है कि कांग्रेस के कई विधायक राजद की नजदीकी में हैं। राजद ने उनको कांग्रेस से तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कराने की योजना बना रखी है।



राजद ने माधव आन्नद के इस्तीफे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा पर कसा तंज

सोशल मीडिया पर माधव आन्नद के इस्तीफे को लेकर आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर राजद द्वारा तंज कसा गया है। राजद की सोशल मीडिया टीम के सदस्य सचिन यादव ने ट्वीट में लिखा कि तेजस्वी यादव इस वर्ष में बहुत घातक गेंदबाज साबित हो रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अब बताईये कि नहीं लग रहा है, तेजस्वी यादव द्वारा उपेंद्र कुशवाहा की पूरी टीम को ही खाली कर दिया जायेगा।

Tags

Next Story