लुटेरे ने पहले डांसर की आंखों में झोंका मिर्च पाउडर और फिर किया ये कांड, फैली सनसनी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर जिले में एक डांसर चंदा कुमारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर एक युवक करीब 10 लाख से अधिक रुपये के गहने लेकर फरार हो गया। जिले में गुरुवार की सुबह को मिठनपुरा थाने क्षेत्र स्थित चतुर्भुज स्थान रोड पर यह घटना सामने आई।
लूट की वारदात के बाद पीड़ित डांसर चंदा कुमारी ने आरोपी युवक का करीब एक किलोमीटर तक पीछा भी किया, चीखी-चिल्लाई, पर उसकी मदद को कोई आगे नहीं आया। बताया जा रहा है कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
छपटमारी के मामले में डांसर चंदा की ओर से मिठनपुरा थाने में एफआईआर कराई गई है। पुलिस द्वारा मामले में जांच शुरू की गई पर एक्शन लेने में देरी हुई। जिसको लेकर मामले के संबंध में एसएसपी से भी शिकायत की गई है और घटना के सीसीटीवी फुटेज सौंपे गये हैं। गहने लूटकर भागने वाला युवक पीली शॉल ओढ़े व सफेद पैंट-शर्ट पहने हुये था। छपटमार ने मास्क भी लगा रखा था व पैदल था। मामले के संबंध में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कराकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पीड़ित डांसर चंदा कुमारी ने कन्हौली नाका के समीप एक मकान में रहती है। चंदा ने बताया कि चतुर्भुज स्थान रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास उसका आवासीय कार्यालय है। इस जगह पर म्यूजिकल प्रोग्राम होता है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नए साल पर डांसर चंदा को कार्यक्रम प्रस्तुत करना था। इसलिए चंदा अपने पूरे सोने के गहने लेकर घर से कार्यालय आयी थी। सुबह करीब 6.22 पर कार्यालय खोला व उसने गहनों से भरे बैग को मेज पर रख दिया। इसी दौरान अचानक से एक युवक ऑफिस में अंदर घुसा। साथ ही उसने चंदा की आंखों पर मिर्च पाउडर झोंक दिया व मेज पर रखे गहने से भरे बैग को लेकर फरार हो गया। चंदा आरोपी के पीछे कन्हौली नाका तक दौड़ी। सुबह दौरान वारदात हुई इसलिये रोड पर कम ही लोग थे, जिससे उसको र्को मदद नहीं मिल पाई और आरोपी युवक फरार हो गया। चंदा के बताये अनुसार, बैग में हार, कान की बाली, 12 चेन व 10 हजार नगदी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS