Wife Murder मामले में पति 4 वर्ष से लड़ रहा मुकदमा और पत्नी ने जिंदा लौट कर फिर घोल दिया जहर

बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) जिले से एक बड़ा ही अजब-गजब (Amazing) मामला सामने आया है। जिले के करगहर पुलिस थाना (Karghar Police Station) क्षेत्र स्थित करगहर गांव (Karghar Village) से 4 साल पहले अपने 3 बच्चों को छोड़कर और 5 वर्षीय बच्चे को साथ लेकर एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (Woman missing) हो गई थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसके पति पर दहेज प्रताड़ना (Dowry harassment) और पत्नी की हत्या (Wife murder) का मुकदमा कर दिया। वहीं इस सब के बाद पति भी अपने जीवन की नये सिरे से शुरुआत कर चुका है। साल 2019 में पति ने पहली पत्नी द्वारा छोड़े गए 3 बच्चों की देखभाल के लिए दूसरी युवती से विवाह कर लिया है। साथ ही वह शख्स अब दूसरी पत्नी के साथ अपना जीवन गुजर-बसर कर रहा है। लेकिन पूर्व पत्नी ने एक बार फिर उसके घर जिंदा लौटकर पति के नए जीवन में भी भूचाल खड़ा कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय महिला रुखसाना खातून (Female Rukhsana Khatoon) 2017 में पति के घर से गायब हो गई थी। जो अब 4 वर्ष बाद अपने पति के घर पहुंच गई। रोहतास जिले के करगहर गांव स्थित पति के घर रुखसाना रविवार की शाम को पहुंची। रुखसाना के जिंदा होने की खबर जैसे पूरे गांव में फैली। वैसे ही उसे देखने के लिए उसके पति के घर में लोग उमड़ पड़े। इस दौरान रुखसाना के साथ गायब हुआ उसका बेटा साथ नहीं था। ससुरालवालों व स्थानीय लोगों ने महिला से बच्चे को लेकर काफी पूछताछ की, लेकिन महिला उस बच्चे के बारे में कोई ठोस उत्तर नहीं दे सकी। पति और ससुराल वालों ने अब रुखसाना खातून को अपने घर में रखने से इनकार कर दिया है।
ससुराल वालों का कहना है कि हमने रुखसाना को घर में रखने से इसलिए मना किया है। क्योंकि उसकी वजह से हमें जेल जाना पड़ा, साथ ही अन्य दिक्कतों का सामना किया। अब वो फिर से हमें किसी दूसरे मामले में फंसाने के लिए आई है। इसलिए अब हम उसे अपने घर में नहीं रख सकते हैं। ससुराल वालों ने यह भी कहा कि हमें अब न्यायपालिका से न्याय मिल जाएगा।
रुखसाना सासाराम (Sasaram) मुफस्सिल थाना (Mufassil police station) स्थित मुरादाबाद गांव (Moradabad Village) निवासी अशरफ अली की बेटी है। रुखसाना का विवाह (Wedding of Rukhsana) साल 2010 में करगहर निवासी खालिद अंसारी से हुआ था। इसके बाद महिला ने चार बच्चों को जन्म भी दिया। इस बीच 4 साल पहले रुखासाना अचानक गायब हो गई। इन चार वर्षों के अंतराल में रुखसाना ना तो ससुराल पहुंची और ना ही अपने मायके वालों से मिली। यह सब कुछ हो जाने के बाद रुखसाना के पिता ने अपहरण, दहेज प्रताड़ना और हत्या के तहत मुफस्सिल थाने में केस दर्ज कर दिया। जिसमें उन्होंने पति खालिद अंसारी समेत उसकी ससुराल के 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS