विधान परिषद उपचुनाव: जदयू से प्रत्याशी होंगी रोजीना तनवीर, जानें कब पड़ेंगे वोट?

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की एक सीट रिक्त है। जिसके लिए चार अक्टूबर को उपचुनाव (Bihar Legislative Council by-election) होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उपचुनाव के दौरान जदयू की ओर से अपने पूर्व विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना तनवीर (JDU candidate Rosina Tanveer) को अपना प्रत्याशी बनाया जाएगा। आपको बता दें कोरोना (Corona) वायरस की वजह से 8 मई, 2021 को एमएलसी तनवीर अख्तर का निधन हो गया था। इसके बाद से ही ये विधान परिषद की सीट रिक्त है। फिलहाल इस सीट पर उपचुनाव कराए जाने के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है।
वैसे रोजीना तनवीर कब अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसको लेकर निर्णय किया जाना बाकी है। जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अंतिम तिथि 22 सितंबर है। आपको बता दें हालिया दिनों में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) उनके घर पर भी पहुंचे थे। जहां सीएम नीतीश ने शोक-संतप्त पिरवार के लोगों से मुलाकात की थी। उनके नामिनेशन के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी उपस्थित रहने की संभावना है।
आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग की ओर से इस सीट के लिए उपचुनाव कराए जाने का ऐलान किया जा चुका है। इस सीट का कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक रहेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 15 सितंबर 2021 को इस सीट के लिए अधिसूचना जारी हुई। इस सीट के लिए 22 सितंबर तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। इसके बाद 23 सितंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी। वहीं 27 सितंबर तक प्रत्याशियों के पास नामांकन पत्र को वापस लेना का वक्त होगा।
वहीं इसके बाद चार अक्टूबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक इस सीट के लिए वोटिंग होगी। चार अक्टूबर को ही मतगणना हो जाएगी। साथ ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं 6 अक्टूबर तक इस सीट के लिए सभी चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो जाएंगी। इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान कोरोना से बचाव संबंधी आयोग द्वारा पहले से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS