दिनदहाड़े गोली मारकर आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या, जमीन माफियाओं से संबंधित करने वाले थे बड़ा खुलासा

दिनदहाड़े गोली मारकर आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या, जमीन माफियाओं से संबंधित करने वाले थे बड़ा खुलासा
X
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां गोली मारकर दिन दहाड़े एक आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

बिहार (Bihar) में बदमाश एक बार एक से बेखौफ नजर आ रहे हैं। बेखौफ बदमाश खुले आम कहीं भी हत्या (Murder) समेत अन्य तरह की आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। तामा हत्या मामला पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले से सामने आया है। बदमाशों ने यहां के कई सफेदपोशों समेत भ्रष्ट अफसरों की पोल खोलने वाले एक आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या (RTI activist shot dead) कर दी है। बताया गया है कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार को हरसिद्धि प्रखण्ड ऑफिस के मुख्य गेट पर आरटीआई कार्यकर्ता बिपिन अग्रवाल को दो गोलियां मारी। तुरंत वो बेहोश होकर जमीन पर वहीं गिर पड़े। इसके तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल बिपिन अग्रवाल को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में ही उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बदमाशों ने खुलेआम बरसाई गोलियां

पूर्वी चम्पारण जिले के हरसिद्धि प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार पर जहां बदमाशों द्वारा एक आरटीआई कार्यकर्ता पर गोलीबारी (firing) की गई, वहां अक्सर सैंकड़ों लोग मौजूद रहते हैं। पुलिस पेट्रोलिंग भी रहती है। यहां कई अफसर व पुलिस अधिकारियों का भी आना-जाना होता है। बावजूद इसके बदमाशों ने यहां इतनी भयानक वारदात को अंजाम दिया।

पिता बोले- सत्य सामने लाने की कोशिश में जुटा था बेटा

स्थानीय लोगों द्वारा इस मामले को सियासी हत्या करार दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बिपिन कोई मामला खोलने वाले थे। पूर्व में भी बिपिन ने कई सफेदपोशों समेत विभिन्न भ्रष्ट अफसरों की पोल खोली थी। मृतक बिपिन के पिता विनोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनका बेटे बिपिन सरकारी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा जमाने के केस का खुलासा किया करते थे। जिनमें नेताओं व अफसरों की मिलीभगत सामने आती थी। इस वजह से बीते दिनों जमीन माफियाओं द्वारा उनके घर पर हमला बोला गया था। साथ ही इन लोगों ने पूरे परिवार के साथ अभद्रता की थी। इसके बाद भी बिपिन सत्य सामने लाने का कार्य करने में जुटे रहे। जिसकी वजह से आज उनको मौत के घाट उतार दिया गया। वही सूचना मिलने पर मौके पुलिस पहुंची। जहा पुलिस ने जांच-पड़ताल की। इसी क्रम में पुलिस को मौके से दो खोखे बरामद हुए।

Tags

Next Story