रूपेश सिंह की पत्नी को पुलिस के खुलासे पर यकीन नहीं, किये चौंकाने वाले सवाल

बिहार के चर्चित इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड का कल पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने रूपेश सिंह की हत्या की वजह को पूर्व में हुई एक रोडरेज की घटना को करार दिया है। पटना पुलिस ने इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के आरोप में मुख्य आरोपी रितुराज को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन अन्य आरोपी अभी फरार बताए गए हैं।
इंडिगो स्टेशन इंचार्ज रूपेश सिंह की पत्नी ने कहा है पुलिस किसी को बचा रही है,ये मानने वाली बात नही है।
— Mukesh Singh@ANI (@Mukesh_Journo) February 4, 2021
पुलिस ने कल उद्भेदन किया था इस पूरे मामले को जिसमे कहा गया था की सड़क चलते 2 महीना पहले किसी से झगड़ा हुआ था जिसकी वजह से हत्या की गयी।
वहीं अब मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि इंडिगो स्टेशन इंचार्ज रूपेश सिंह की पत्नी को इस हत्याकांड में पटना पुलिस के खुलासे पर यकीन नहीं है। रूपेश सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया कि पटना पुलिस किसको बचा रही है। ये मानने वाली बात नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते बुधवार को पटना पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा था कि सड़क चलते करीब 2 महीनों पहले किसी से रूपेश सिंह का झगड़ा हुआ था। जिसकी वजह से उनकी हत्या की गई।
राज्यसभा सांसद ने भी रूपेश हत्याकांड खुलासे को चौंकाने वाला कारार दिया
इससे पहले बुधवार को ट्वीट कर राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने भी रूपेश सिंह हत्याकांड के खुलासे को चौंकाने वाला करार दिया था। उन्होंने कहा कि आज पटना पुलिस ने जो रूपेश हत्याकांड में खुलासा किया की रूपेश सिंह की हत्या रोडरेज के कारण हुई। यह अति चौंकाने वाला है। एसआईटी (SIT) द्वारा मुख्य आरोपी का पकड़ा जाना सराहनीय है। उम्मीद है बाकी बचे अपराधी भी जल्द पकड़े जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS