तेजस्वी यादव की शादी से भड़के मामा Sadhu Yadav, बोले- 'जूता मारेंगे, बहिष्कार करेंगे', वीडियो वायरल

तेजस्वी यादव की शादी से भड़के मामा Sadhu Yadav, बोले- जूता मारेंगे, बहिष्कार करेंगे, वीडियो वायरल
X
लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की शादी से उनके मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) भड़क गए। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस शादी का बहिष्कार करो और जूता मारो। जिसका जवाब तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी में एक ट्वीट कर दिया है।

लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की शादी से उनके मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) भड़क गए। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस शादी का बहिष्कार करो और जूता मारो। जिसका जवाब तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी में एक ट्वीट कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साधु यादव का कहना है कि तेजस्वी यादव ने क्रिश्चियन परिवार में शादी कर यादव समाज का अपमान किया है। तेजस्वी ने सभी की शादी तो यादव परिवार में की। मगर अपनी शादी को गैर समुदाय में किया। जिसे यादव समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा।

वायरल वीडियो में वह राजद नेता जगतानंद को अपशब्द भी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जगतानंद इस शादी को सपोर्ट कर रहे हैं तो उन्होंने अपने बेटे की शादी क्रिश्चियन में क्यों नहीं की..राजपूतों में क्यों की। उन्होंने ये भी कहा कि वह पार्टी कार्यालय पर ताला मार देंगे और उन्हें भगा देंगे।

तेज प्रताप ने भोजपुरी में ट्वीट कर दिया जवाब

तेज प्रताप ने अपने मामा की भोजपुरी में जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा - 'बड़े बूजूर्ग है औकात में रहिए.. गर्दा उड़ जाएगा.... आ रहा हूं बिहार''


Tags

Next Story