आमिर और सलमान खान की फिल्मों की ये पहलवान बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में दिखाएंगी दमखम

आमिर और सलमान खान की फिल्मों की ये पहलवान बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में दिखाएंगी दमखम
X
आमिर खान की 'दंगल' और सलमान खान की 'सुल्तान' फिल्मों में पहलवानों का रोल निभाकर बिहार की बेटियां शेख जरीना व शेख शाहजहां सुर्खियों में आई थीं। अब वो दोनों बहनें बक्सर के नवानगर प्रखंड के अतिमी गांव में 8 व 9 मार्च को आयोजित होने वाली ओपन टाइटल बॉन्ड महिला बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

सिवान (Siwan) जिले के बाजीपुर गोरियाकोठी (Bajipur Goriakothi) निवासी ये दोनों बहनें शेख जरीना (Sheikh zarina) और शेख शाहजहां (Sheikh Shah Jahan) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Bollywood actor Aamir Khan) की 'दंगल' ('Dangal') व सलमान खान (Salman Khan) की 'सुल्तान' फिल्मों ('Sultan' films) के कुश्ती मैटों पर धमाल मचा कर दर्शकों का मन लुभा चुकी हैं। इसके अलावा ये दोनों बहनें हकीकत के अखड़ों पर कुश्ती लड़ती हैं और अपने प्रदर्शन ये पहलवान बहनें प्रतिद्वंदी पहलवानों को लोहे के चने चबाने पर मजबूर कर देती हैं। वहीं जानकारियां मिल रही हैं कि ये दोनों बहने 8 तथा 9 मार्च को भोजपुर व बक्सर की सीमा पर अवस्थित नवानगर प्रखंड के अतिमी गांव (Atimi village of Nawanagar block) में आयोजित होने वाली ओपन टाइटल बॉन्ड महिला बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता (Bihar Kesari wrestling competition) में भागीदारी निभाने वाली हैं।

फिल्म दंगल और सुल्तान के पर्दे पर कुश्ती के मैट पर धमाल मचा कर सुर्खियों में आई बिहार की बेटी दो बहनें शेख जरीना एवं शेख शाहजहां भोजपुर और बक्सर की सीमा पर अवस्थित नवानगर प्रखंड के अतिमी गांव में 8 तथा 9 मार्च को आयोजित होने वाली ओपन टाइटल बॉन्ड महिला बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

जानकारियां ये भी हैं कि शेख जरीना व शेख शाहजहां के अतिरिक्त अन्य बिहार मूल की महिला पहलवान इस दंगल प्रतियोगिता में भाल लेने जा रही हैं। जो यूपी, दिल्ली और हरियाणा समेत बिहार के विभिन्न जगहों पर कुश्ती के करतब का प्रशिक्षण ले रही हैं।

वर्तमान में रोहतक में कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहीं हैं दोनों बहनें

सिवान जिले के बाजीपुर गोरियाकोठी निवासी शेख जरीना का नाम बिहार की महिला पहलवानों सबसे ऊपर रखा जाता है। शेख जरीना का साल 2016-17 में खेल कोटे से कुश्ती में एसएसबी दिल्ली में चयन हुआ था। नौकरी के बाद से शेख जरीना 68 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के रोहतक स्थित छोटू राम स्टेडियम में कुश्तियों का प्रशिक्षण ले रही हैं। उनके साथ ही रहकर उनकी बड़ी बहन शाहजहां 65 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्तियों का प्रशिक्षण ले रही हैं।

Tags

Next Story