'Dangal' Girl शेख जरीना के रियल लाइफ दंगल को देखकर दर्शक रह गए हैरान, लोगों ने ऐसा दिया रिएक्शन

बक्सर (Buxar) के नवानगर प्रखंड (Navanagar Block) के अतिमी गांव (Atimi Village) में 8 मार्च से दो दिवसीय महिला बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता (Two Day Women's Bihar Kesari Wrestling Competition) व शाहाबाद केसरी कुश्ती प्रतियोगिता (Shahabad Kesari Wrestling Competition) का आयोजन शुरू हो गया है। इस प्रतियोगिता में दर्जनों राष्ट्रीय महिला पहलवान (National female wrestler) अपनी भागीदारी निभा रही हैं और अपना जोहर दिखा रही हैं। इस बीच प्रतियोगिता में सबकी निगाहें आमिर खान की 'दंगल' (Aamir Khan's 'Dangal') और सलमान खान की 'सुल्तान' फिल्मों (Salman Khan's 'Sultan' films) में पहलवानों का रोल निभाकर दिल जीतने वाली रियल लाइफ पहलवान जरीना शेख (Real life wrestler zarina sheikh) पर रहीं।
फिल्म के पर्दे पर पहलवानी का लोहा मनवाने वाली जरीना शेख ने प्रतियोगिता के दौरान सोमवार को रियल लाइफ में भी कुश्ती के मैट पर अपना धमाल दिखा दिया। जरीना शेख ने महिला बिहार केसरी (बेतियां) की मंजू कुमारी को 10-0 से प्रतियोगिता के मैट पर धूल चटाई। महिला बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के शुभारंभ के पहले दिन जरीना शेख ने रियल लाइफ के अखाड़े में अपना जलवा दिखाकर सभी लोगों का दिल जीत लिया।
मैदान में मौजूद लोगों ने जरीना शेख की हौसला अफजाई भी की। जैसे की जरीना शेख की जीत हुई, ऐसे ही मैदान जय जरीना के जयकारों और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा। शेख जरीना ने इसके बदले में मैट से हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन भी किया। उसके बाद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग और महिला वर्ग की कुश्ती एक-एक कर शाम पांच बजे तक जारी रहीं। जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में शाहाबाद केसरी के ताज और महिला बिहार केसरी के ताज का फैसला मंगलवार को होगा।
शाहजहां शेख के नहीं पहुंचने की कमी बहन जरीना ने खलने दी
हालांकि इस कुश्ती प्रतियोगिता में जरीना शेख के साथ उसकी बहन शाहजहां शेख की पहुंचने की भी संभावनाएं थीं। बिहार के सिवान निवासी ये दोनों बहनें फिल्म दंगल और सुल्तान में काम करने के बाद चर्चाओं में आईं थीं। लेकिन इस कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जरीना शेख की बहन शाहजहां शेख नहीं पहुंच सकीं। इस वजह से दोनों बहनों को एक साथ देखने की इच्छा लेकर पहुंचे दर्शकों की भीड़ को थोड़ी निराशा जरूर हाथ लगी। लेकिन शेख जरीना ने लोगों की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया और कुश्ती प्रतियोगिता में करतब दिखाकर लोगों को गदगद कर दिया। शेख जरीना ने अपने दमखम पर प्रतियोगिता में परचम भी लहराया।
पहले और दूसरे दौर में ये रहा महिला और पुरुष पहलवानों का हाल
मंजू कुमारी को 10-0 से यानि कि शानदार तरीके से पटखनी देने के बाद जरीना शेख को महिला बिहार केसरी का खिताब मिलने का रास्ता साफ होता हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता के प्रथम और दूसरे दौर में भोजपुर के अभिषेक शुक्ला, शशि शंकर कुमार सिंह, राहुल कुमार, कुणाल कुमार और राजवीर सिंह ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी देकर अगले दौर में प्रवेश किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS