रात में अचानक ढह गई दीवार, घर के अंदर सोई मां-बेटी समेत 3 की दर्दनाक, मामले का सुबह हुआ खुलासा

रात में अचानक ढह गई दीवार, घर के अंदर सोई मां-बेटी समेत 3 की दर्दनाक, मामले का सुबह हुआ खुलासा
X
भारी वर्षा के बीच बिहार के समस्तीपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां रात में अचानक एक घर की दीवार ढह गई। जिसकी वजह से घर में सोई हुई मां, बेटी और पोती की मौत हो गई। परिजनों को घटना के बारे में सुबह पता चला।

बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) के उजियारपुर में झमाझम बारिश (drizzle rain) के कारण बुधवार की देर रात में एक दर्दनाक दुर्घटना (traumatic accident) हो गई। यहां झमाझम बारिश के बीच अचानक रात में एक घर की दीवार भरभरा कर ढह गई। जिसकी वजह से घर के अंदर सो रही मां और बेटी समेत तीन लोगों मौके पर ही मौत (three people died on the spot) हो गई। यह दर्दनाक घटना पतैली पूर्वी पंचायत के घमुआ मोहल्ले के वार्ड नंबर-1 की बताई गई है।

मोहल्ले वालों के अनुसार, सुरेंद्र चौधरी की पत्नी मीना देवी अपनी बेटी प्रियदर्शिनी कुमारी 23 वर्ष व नातिन आयुषी कुमारी 5 वर्ष के साथ बुधवार की देर रात में घर में सोई हुई थीं। बुधवार की रात में झमाझम वर्षा हो भी हो रही थी। रात में लगभग 2 बजे के आसपास सुरेंद्र के मकान की दीवार ढह गई। मकान के अंदर सो रहे तीनों लोगों की मौत हो गई।

इस दर्दनाक दुर्घटना के बारे में पति सुरेंद्र को गुरुवार की सुबह पता चला। जब वो नींद से जगे व उन्होंने अपने गिरे हुए मकान को देखा। तुरंत बुरी तरह से दुखी हो गए और पड़ोसियों को मदद के लिए मौके पर बुलाया। तमाम लोगों ने कड़े प्रयासों के बाद मां और बेटी के साथ 5 वर्षीय पोती घर के मलबे से बाहर निकाला। घर के मलबे में दब जाने की वजह से तीनों का दम निकल चुका था। मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस (Police) पहुंची। जहां से पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस जानकारी के अनुसार, यह घर करीब 30 वर्ष पुराना था। साथ ही बुधवार की देर रात में तेज बारिश के कारण इस मकान की दीवार गिर गई। जिसमें दबकर तीन की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर समस्तीपुर अस्पताल भेज दिए हैं।

Tags

Next Story