ऑफिस में घुसकर विधायक पर जानलेवा हमला करने का प्रयास, जख्मी हुआ बॉडीगार्ड, समर्थ हुए उग्र

ऑफिस में घुसकर विधायक पर जानलेवा हमला करने का प्रयास, जख्मी हुआ बॉडीगार्ड, समर्थ हुए उग्र
X
बिहार में अपराधियों का इस कदर बोल-बाला है कि वो आम आदमी क्या विधायकों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। अब समस्तीपुर से ऐसा मामला सामने आया है। यहां पर बदमाशों ने सीपीआई विधायक के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ व बॉडीगार्ड के साथ मारपीट की। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

बिहार (Bihar) में लगातार बिगड़ रही कानून-व्यवस्था का आंकलन इस बात ही लगाया जा सकता है कि आम आदमी क्या अब तो प्रदेश में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। इस तरह की ताजा वारदात समस्तीपुर (Samastipur) शहर में नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से सामने आई है। यहां पर शनिवार की रात को सीपीआईएम ऑफिस (cpi m office) में घुसकर 12 से 15 की संख्या में आए बदमाशों ने विभूतिपुर विधायक अजय कुमार पर जानलेवा हमला (Deadly attack on MLA Ajay Kumar) करने का प्रयास किया। इस हमले के दौरान विधायक की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं विधायक के सरकारी अंगरक्षक (MLA Government Bodyguard) के साथ जमकर मारपीट (Beating) की गई है। जिनको हमले के दौरान गंभीर चोटें आईं हैं। दूसरी ओर विधायक पर हुए जानलेवा हमले के बाद रविवार को कार्यकर्ता सड़क उतर आए हैं और पटेल मैदान गोलंबर पर विधायक के नेतृत्व में सड़क जाम कर दी।

हमले के बारे में विधायक अजय कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को करीब 12 से 15 की संख्या में दो चार पहिया वाहन और बाइक से पहुंचे बदमाशों ने पहले तो गाली गलौच कर हंगामा किया। इसके तुरंत बाद वो कार्यालय के गेट का ताला तोड़ अंदर घुस गए। बदमाशों को अंदर घुसता देख जब विधायक के बॉडीगार्ड अनिल राम (MLA's bodyguard Anil Ram) बीच बचाव के लिए नीचे उतरे। लेकिन बदमाशों ने उसके ऊपर भी हमला बोल दिया। बदमाशों ने बॉडीगार्ड को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बदमाशों ने वहां पर खड़ी उनकी कार को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

वहीं शोर-शराबा सुनकर मौके पर आसपास के लोगों को इकट्ठा होते देख बदमाश फरार हो गए। इस दौरान एक हमलावर की बाइक वहीं पर छूट गई। बाद में मामले की सूचना विधायक अजय कुमार ने पुलिस अधिकारियों को दी। जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं ऑफिस में मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी वारदात का मोबाइल में वीडियो बना लिया है। इसी वीडियो के आधार पर सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने एक हमलावर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

पहले भी हुआ था इस तरह का हमला

आपको बता दें इस महीने में 2 मई को भी क्षेत्र से लौटने के दौरान उजियारपुर थाना क्षेत्र में विधायक के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था। मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं कर पाई थी कि अब दूसरी बार कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। वैसे वर्तमान हमले के पीछे की वजह क्या है। यह जांच-पड़ताल के बाद पता चल सकेगा। पर बेखौफ बदमाशों जैसे विधायक पर हमला किया। इससे बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है।

Tags

Next Story