Bihar: BJP प्रदेशाध्यक्ष ने Rahul Gandhi को बताया बिन लादेन, CM नीतीश को बोला गजनी

Bihar: BJP प्रदेशाध्यक्ष ने Rahul Gandhi को बताया बिन लादेन, CM नीतीश को बोला गजनी
X
बिहार (Bihar) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने अररिया (Araria) में जनसंपर्क अभियान के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना ओसामा बिन लादेन से की, तो सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को गजनी बता दिया। पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Politics: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा है। सम्राट चौधरी ने जनसंपर्क अभियान के तहत बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) में हुई जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) से की और कहा कि राहुल गांधी आजकल ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाकर क्या दिखाना चाह रहे हैं। क्या वो नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तरह देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। जब तक दाढ़ी पूरी तरह पक नहीं जाएगी, तब तक कोई उपाय नहीं होगा। बेशक राहुल गांधी 50 साल के हैं, लेकिन उन्हें बुद्धि नहीं है और अगर बुद्धि नहीं हो, तो उसे बच्चे से ज्यादा क्या कहा जा सकता है।

बिहार में चल रहा जंगलराज, कानून व्यवस्था बदहाल: सम्राट चौधरी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उनकी तुलना गजनी से की। उन्होंने कहा कि बिहार में इस समय जंगलराज चल रहा है। 2025 में बिहार से जदयू को उखाड़ फेंकना है। इसके बाद जंगलराज का खात्मा हो जाएगा। बिहार के लोग नेपाल (Nepal) घूमने जाते हैं, लेकिन बिहार में नेपाल के लोग भी घूमने के लिए नहीं आते, जबकि बिहार पर्यटन (Tourism) की दृष्टि से काफी समृद्ध है। इसके पीछे कारण है यहां की कानून व्यवस्था (Law and order) बदहाल है। इसके अलावा बिहार सरकार ने भी पर्यटन को लेकर कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी योगी मॉडल (Yogi model) की जरूरत है। अगर बिहार में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तरह सरकार बन जाती है, तो बिहार में जो जंगल राज स्थापित है, उसका विनाश हो जाएगा।

Also read: पटना में 23 जून को विपक्ष की बैठक, राहुल और खड़गे भी होंगे शामिल

केंद्र सरकार के कार्यों की कि प्रशंसा

सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकार (Central Government) की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 हटाने की बात कही थी, 2019 में उसे हटा दिया। इसके अलावा हमारी पार्टी ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) बनाने का वादा किया था, जो अब पूरा होने वाला है। 2024 तक राम मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।

Also read: विपक्ष की बैठक में ये नेता होंगे शामिल, महागठबंधन पर लटक रही तलवार! कैसे लगेगी नैया पार

Tags

Next Story