अवैध खनन का विरोध करने पर किसान की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मची चीख-पुकार

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से सटे बिहटा इलाके में बदमाश पूरी तरह से बेखौफ नजर आ रहे हैं। बिहटा में लगातार हत्याओं का दौर (Killing Sprees) जारी है। यहां हालिया दिनों में की गई स्वर्ण व्यवसायी मंटू साव की हत्या (Murder) और शुक्रवार की रात में हुए पिंटू साव के मर्डर और सिद्धनाथ की हत्याकांड का भी पर्दाफाश नहीं हो सका था कि बदमाशों ने यहां शनिवार की रात में चौथे हत्याकांड को भी अंजाम दे दिया। हत्या मामले को अंजाम देने का आरोप बालू माफियाओं के खिलाफ लगा है। हत्याकांड की खबर फैलते ही पूरे बिहटा इलाके में सनसनी मच गई है। चौथी हत्या वारदात को बिहटा के अमनाबाद में अवैध बालू खनन करने वाले माफिया ने अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक बालू माफियाओं (sand mafia) ने गोली मारकर किसान मुन्ना यादव को मौत के घाट उतार दिया (farmer's murder) है। बताया जा रहा है कि अमनाबाद निवासी किसान मुन्ना यादव को गांव निवासी ही सूरज नारायण व किशोर ने यह जानकारी देकर बुलाया कि उसके खेत में अवैध खनन हो रहा है। इसपर किसान मौके पर पहुंचा और उसने ने खेत हो रहे अवैध खनन को रोकने का प्रयास किया। इसपर बदमाशों ने मुन्ना यादव के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली लगने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने इस हत्या वारदात को शनिवार की देर रात में अंजाम दिया। किसान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इसके बाद परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस (Police) को दी।
इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां से पुलिसकर्मियों नें शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि गौरैया निवासी शत्रुघ्न के नेतृत्व में अहमदाबाद में अवैध खनन चल रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न और उसके साथियों ने ही मिलकर मुन्ना यादव का मर्डर किया है। हत्या के पीछे की वजह मुन्ना यादव द्वारा खेत में हो रहे अवैध बालू खनन को रोका जाना बताया जा रहा है। वैसे पुलिस गहनता से इस हत्या मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS