2 वर्ष बाद मंदिर में वापस छोड़ गए करोड़ों की मुर्तियां, मामले को जानकर हर कोई रह गया दंग

बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) जिले में एक अजब-गजब मामला (strange case) सामने आया है। जिसको जानकर हर कोई हैरान है। जानकारी के अनुसार छपरा के फतेहपुर सरैया गांव स्थित राम जानकी मठ परिसर से करीब दो वर्ष पहले करोड़ों रुपये की मूर्तियां चोरी (Idols worth crores of rupees stolen) कर ली गई थीं। वहीं अब चोरों ने उन मूर्तियों को वापस लौटा (thieves returned idols) दिया। इस पर लोगों का तर्क है कि चोरों को अपने किए का भय था। इस वजह से उन्होंने मूर्तियां लौटा दी हैं। वहीं इस मामला की पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरैया गांव (Fatehpur Saraiya village of Manjhi police station area) स्थित राम जानकी मठ परिसर में किसी अन्य स्थान से लाकर श्रीराम व जानकी की क्षतिग्रस्त प्रतिमा फेंक दी गई हैं। ये दोनों मूर्तियां मांझी थाना पुलिस ने बरामद कर ली हैं। आपको बता दें कि केवल डेढ़ फुट लंबी इन दोनों अष्टधातु मूर्तियों का वजन करीब 50 किलो है।
पुलिस जांच में पता चला कि ये दोनों मूर्तियां स्थानीय राम जानकी मंदिर परिसर के बक्से से करीब 20 महीने पहले चोरी हो गई थीं। इनकी पुलिस को भी लंबे वक्त से तलाश थी। दोनों मूर्तियों को बरामद करने के बाद पुलिस ने छपरा से डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया और मामले की जांच-पड़ताल की। पुलिस अब शक के आधार पर मूर्ति चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। यह बात भी सामने आई है कि बरामद की गईं इन दोनों मूर्तियों के हाथ-पैर, आंख और कुंडल आदि चोरों द्वारा निकाल लिए गए हैं।
याद रहे कथित रूप से करोड़ों रुपये की अष्टधातु से बनी तीन मूर्तियों की चोरी वर्ष 2009 में पुजारी को बंधक बनाकर की गई थी। इसके बाद वर्ष 2012 में इन मूर्तियों को पुलिस ने यूपी से बरामद कर लिया था। उसी वक्त से ये मूर्तियां मंदिर के बक्से में बंद थीं। वहीं वर्ष 2019 में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर इन मूर्तियों को एक बार फिर चोरी कर लिया। अब सोमवार (7 जून) की रात में चोर इन मुर्तियों को चुपके से मंदिर परिसर में ही फेंक कर भाग गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS