Corona vaccination लेने की अपील पर कर्मचारी ने नहीं दिया ध्यान, अब कोरोना से ही हो गई मौत

बिहार (Bihar) में कोरोना (Corona) के कहर को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए बिहार समेत पूरे देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona vaccination campaign) चल रहा है। बावजूद इसके लोग कोरोना वैक्सीन (Corona vaccination) नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला बिहार के छपरा (Chapra) जिले से सामने आया है। यहां पर आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) में तैनान एक कर्मचारी को डीएम (DM) की कोविड वैक्सीन को लगवाने की अपील को नजर अंदाज करना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी का नाम प्रकाश पांडेय है। जो जिला में आपदा प्रबंधन विभाग में बतौर क्लर्क काम करते थे। इनका कोरोना संक्रमण की वजह से निधन (Death) हो गया है। उनके निधन को लेकर छपरा समाहरणालय में शोकसभा का आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार छपरा में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। छपरा में फिलहाल 18 हजार से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले हैं।
जानकारी के अनुसार छपरा में आपदा प्रबंधन विभाग के क्लर्क प्रकाश पांडे की मौत बीती रात को कोरोना महामारी की वजह से हो गई। छपरा डीएम नीलेश रामचंद्र देवड़े ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बतया कि उन्हें दुख है कि प्रकाश पांडे ने कोरोना टीका नहीं लिया था, यदि उन्होंने कोरोना टीका लिया होता तो शायद आज वो जिंदा होते। डीएम ने बताया कि अन्य कई जिलों से इस तरह की खबरें सामने आई हैं। जिन जगहों पर प्रशासन ने टीकाकरण नहीं कराने वाले कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। पर यहां उनकी ओर से ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। क्योंकि वो समझते थे कि कोरोना संकट के दौर में लोगों के धन की आवश्यकता पड़ती है।
डीएम नीलेश रामचंद्र देवड़े ने अपने सभी कर्मचारियों से भावुक अपील की है कि कोरोना वैक्सीन जरूर लें। याद रहे छपरा में अब तक कई कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। जिसके बाद डीएम ने यह भावुक अपील की है। जानकारी के अनुसार प्रकाश पांडे आपदा प्रबंधन विभाग में बतौर क्लर्क कार्य करते थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS