फाइनेंस कर्मचारी को बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली, इतने लाख की नगदी लूटकर हुए फरार

कोरोना (Corona) की वजह से बिहार (Bihar) में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भी लूट समेत अन्य आपराधिक वारदातें (Criminal incidents) कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा लूट का मामला छपरा (Chhapra) 'सारण' से सामने आया है। जानकारी के अनुसार सारण (Saran) जिले के दिघवारा में सोमवार को फाइनेंस कर्मचरी को गोली मारकर करीब साढ़े 9 लाख रुपये की लूट (robbery) की वारदात को अंजाम दिया गया है। लूट की यह वारदात दिघवारा थाना के मुख्य बाजार के पास घटी। वारदात के दौरान हुई फॉयरिंग की वजह से पूरे क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है। दिनदहाड़े अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए मौके पर गोलीबारी (Faring) भी की। वहीं बदमाशों की गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए कर्मचारी का नाम राहुल कुमार है। राहुल कुमार उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) में कैशियर के तौर पर कार्य करता है।
फायरिंग के दौरान जख्मी हुआ राहुल कुमार पटना के भूतनाथ रोड का स्थाई निवासी है। राहुल कुमार भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कैश जमा करने जा रहा था। इस बीच रास्ते में बदमाशों ने राहुल कुमार को रोक लिया और गोली मारकर उससे करीब साढे नौ लाख रुपये कैश छीन लिया। पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक अब पुलिस लूट और गोलीबारी की वारदात को लेकर जांच में जुट गई है। आपको बता दें बिहार में कोरोना पर काबू पाने के लिए लगे लॉकडाउन के बाद भी बीते कुछ दिनों से छपरा में बदमाश बेखौफ हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार बीते तीन दिनों में जिले में बदमाशों ने चार लोगों की हत्याएं (murders) कर दी हैं। इस दौरान लूट की भी कई वारदातों को अंजाम दिया गया। जिसमें बनियापुर में एक सीएसपी से 2 लाख रुपये की लूटपाट की वारदात भी शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS