पुलिसकर्मी ने दिव्यांग दुकानदार को मारी थी 'किक', अब विभाग ने लिया ये एक्शन

बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) में पुलिस कर्मी (Police personnel) द्वारा एक दिव्यांग दुकानदार के साथ दुर्व्यवहार (Abused shop owner with disabilities) किया गया। पुलिस (Police) प्रशासन की इस अमानवीय हरकत (Inhuman movement) की चारों ओर घोर निंदा हो रही थी। इस घटना के वायरल वीडियो देखकर लोग दिव्यांग शख्स के साथ दुर्व्यहार के दोषियों के खिलाफ उचित करवाई की मांग कर रहे थे।
छपरा में दिव्यांग दुकानदार को पुलिस ने पीटा। थानाध्यक्ष ने पैरों से मारी ठोकर। पुलिस ने दिव्यांग दुकानदार को घसीटा। @NitishKumar @yadavtejashwi pic.twitter.com/lZpQLkk9lT
— Ziaur Rahman (@ziaur78rahman) May 27, 2021
जानकारी के अनुसार छपरा में दिव्यांग दुकानदार की पिटाई (Handicapped Shopkeeper) मामले में पुलिस विभाग (Police Department) ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिघवारा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार दास को लाइन हाजिर कर दिया है। यह पूरा मामला सीतलपुर बाजार से जुड़ा है। यहां पर दुकान बंद कराने को लेकर हुए विवाद में थाना अध्यक्ष (SHO) का अमानवीय चेहरा उजागर हुआ था। इस दौरान पुलिस कर्मी ने दिव्यांग को फुटबॉल की तरह किक मार दिया था। इस मामले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था। जिसको स्थानीय समाचार पत्रों और स्थानीय टीवी चैनल ने प्रमुखता से दिखाया और छापा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को छपरा के दिघवारा में लॉकडाउन के दौरान खुली हुई दुकान को पुलिस अधिकारी दल बल के साथ बंद कराने के लिए पहुंचे थे। उसी वक्त एक जगह पर कई दुकानें खुली हुई मिलीं। दुकानों को बंद कराने की बात को लेकर उस वक्त दुकानदारों और पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात पर बहस हो गई। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने एक दिव्यांग दुकानदार को घसीटते हुए पहले जमकर पीटा। फिर दिव्यांग को थाना प्रभारी ने जूतों से भी मारा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसको देखकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा था। साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
यह पूरी घटना दिघवारा थाना क्षेत्र के सीतलपुर बाजार स्थित सीतलपुर स्टेट बैंक परिसर के निकट स्थित एक दुकान की थी। यहां पर लॉकडाउन के अवसर पर खुली दुकानों को बंद करवाने पहुंचे दिघवारा अंचल अधिकारी व दिघवारा थाना अध्यक्ष दिनेस कुमार दास अपना संयम खो बैठे। प्रशासनिक करवाई का विरोध करने पर उक्त दिव्यांग दुकानदार को जहां पुलिस ने घसीटा था। वहीं थाना अध्यक्ष ने उसको अपने पैर से फुटबॉल की तरह किक मारा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS