किन्नर पत्नी को घर लेकर पहुंचा बेटा तो बहू को देखते ही सास के उड़ गए होश, जानें पूरा मामला

किन्नर पत्नी को घर लेकर पहुंचा बेटा तो बहू को देखते ही सास के उड़ गए होश, जानें पूरा मामला
X
बिहार के सासाराम से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां पर पहले तो एक युवक को किन्नर से प्रेम हुआ। फिर उसने किन्नर से शादी रचा ली। स्थितियां तो उस वक्त हैरान कर देने वाली हो गईं कि जब मां ने अपनी किन्नर बहू को देखा।

कलर्स टीवी पर चलने वाला एक सीरियल काफी लोकप्रिय है। जिसमें अभिनेता एक किन्नर से विवाह (marry transgender) कर लेता है। उसके तुरंत बाद ही वे दोनों परेशानियों से घिर जाते हैं। इन दोनों को ना केवल अपने परिवार के लोगों, बल्कि समाज में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह की एक कहानी हकीकत में बिहार के सासाराम 'रोहतास' 'Rohtas' जिले से सामने आ गई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका किन्नर से प्रेम विवाह (young man married eunuch) रचा लिया है। जब युवक अपनी किन्नर पत्नी (Kinnar wife) को घर लेकर पहुंचा तो परिजनों समेत सभी गांव वाले हैरान रहे गए। बताया जा रहा है कि सास तो अपनी किन्नर बहू (Kinnar daughter-in-law) को देखते ही बेहोश हो गईं। कह सकते हैं कि इस दंपति की परेशानियां भी टीवी सीरियल के अभिनेता एवं अभिनेत्री की तहर ही बढ़ जाती हैं। हकीकत का यह पूरा मामला सासाराम (sasaram) के करगहर थाना इलाके का है। यहां पहले तो एक युवक को किन्नर से प्रेम हुआ। बाद में युवक ने किन्नर से शादी भी कर ली। शादी के बाद युवक अपनी किन्नर पत्नी को अपने घर लेकर आया। जहां पर अपनी किन्नर बहू को देखते ही युवक की मां यानी कि सास बेहोश हो गईं। अब इस अजब-गजब शादी को लेकर पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एक नाच पार्टी में कार्य करने के दौरान करगहर निवासी गोलू कुमार को पानापुर निवासी किन्नर नंदनी से प्यार हो गया। फिर दोनों ने एक दूजे के लिए जीने-मरने की कसमें भी खा लीं। मौका मिलने पर एक दिन दोनों ने आपस में लवमैरिज भी कर ली। इसके बाद वे दोनों पति-पत्नी के तौर पर करगहर में ही एक किराए घर लेकर रहने लगे। किसी तरह इस बात की भनक युवक के परिवार के लोगों को लग गईं। इसके बाद परिजन गोलू कुमार को उसकी किन्नर पत्नी नंदनी से अलग करने का प्रयास करने लगे। इस बात के बारे में किसी तरह किन्नर नंदनी को भी पता चल गया। इसके बाद किन्नर नंदनी अपने पति के गोलू के घर पहुंच गई। फिर क्या था, स्थितियां ही चौंकाने वाली पैदा हो गईं।

किन्नर बहू ने बेहोश सास को होश में लाने का किया प्रयास

क्योंकि अपनी किन्नर बहू को देखकर युवक गोलू कुमार की मां अपने होश गंवा बैंठीं। स्थिति उस वक्त और हैरान कर देने वाली हो गई कि जब अपनी बेहोश सासू मां के सिर पर पानी छिड़क कर उसकी किन्नर उन्हें होश में लाने का प्रयास करने लगी। इस दृश्य को देखकर सभी लोग हतप्रभ रह गए।

कहीं दूसरी जगह रहने के लिए चले गए हैं दोनों

दूसरी ओर लोक लाज के भय की वजह से वर्तमान में गोलू कुमार और उसकी किन्नर पत्नी करगहर से निकल कर कहीं दूसरी जगह पर किसी करीबी रिश्तेदार के यहां पर रहने के लिए चले गए हैं। स्थानीय लोग इस पूरे वाक्ये पर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Tags

Next Story