Good News : बिहार में अब छठवीं से आठवीं के छात्र छात्राओं के खुलेंगे स्कूल, रोशन हो जाएंगी कक्षाएं

Good News : बिहार में अब कक्षा 6 और इससे आगे की सभी कक्षाएं छात्रों से रोशन नजर आएंगी। बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने इस फैसले को शुक्रवार को हरी झंडी प्रदान कर दी है। बिहार सरकार ने निर्णय लिया कि सूबे में आठ फरवरी से छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए भी सभी स्कूल खुल जाएंगे। याद रहे बिहार में आठ वीं से ऊपर की कक्षाओं में पहले से पढ़ाई शुरू हो चुकी है।
राज्य में छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल 8 फरवरी से खुलेंगेः बिहार सरकार
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2021
मुख्य सचिव दीपक कुमार की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में छठी से आठ वीं तक के सभी स्कूलों खोलने को लेकर फैसला लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार में छठी से आठ वीं तक के स्कूल कोरोना गाइडलाइन का पालन के साथ ही खोले जा सकते हैं। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि सूबे में सरकारी के साथ निजी स्कूलों को भी 8 फरवरी से खोला जाएगा। निर्णय के आधार पर अब बिहार में 8 फरवरी से छठी, सात वीं और आठ वीं की कक्षाओं में भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
याद रहे कि बिहार में कोरोना संकट के बीच जनवरी के महीने के पहले सप्ताह से आठ वीं से ऊपर की सभी कक्षाओं और सभी कोचिंग सेंटर में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए इन शिक्षण संस्थाओं को खोलने को लेकर कुछ नियम जारी किए गए थे। जिसके तहत कक्षाओं में केवल 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की मौजूदगी को अनिवार्य किया गया था। छात्र को घर का बना खाना ही साथ लेकर आने को कहा गया। स्कूल पहुंचे वाले छात्रों पर सेनेटाइजर भी होना चाहिए। वहीं छात्रों को एक-दूसरे से सामान नहीं लेने को कहा गया था। बीमार शिक्षक व छात्र को स्कूल नहीं बुलाने का नियम तय किया था। वहीं अभी तक छठी से आठ वीं के स्कूलों को खोले जाने के संबंध में अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS