6 से 8वीं कक्षा के स्कूल खुले, अब ऑनलाइन कक्षाओं से भी मिल जाएगा छुटकारा

6 से 8वीं कक्षा के स्कूल खुले, अब ऑनलाइन कक्षाओं से भी मिल जाएगा छुटकारा
X
कोरोना संकट के बीच बिहार में आज करीब 11 माह बाद 6-8वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। इस निर्णय से छात्र व शिक्षक दोनों खुश हैं। साथ ही अब ऑनलाइन कक्षाओं से भी छुटकारा मिल जाएगा।

बिहार में सोमवार को करीब 11 महीनों बाद छटी वीं से 8 वीं कक्षा के छात्रों के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं। पहले दिन कक्षाओं में पहुंचकर छात्र बेहद खुश दिखाई दिए। वहीं शिक्षकों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। बिहार में कोरोना गाइडलाइन की शर्तों के साथ बिहार सरकार ने 6-8वीं कक्षा के स्कूल को खोले जाने का निर्णय लिया था। 29 जनवरी को मुख्य मुख्य सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों (मध्य विद्यालयों) को खोलने का निर्णय लिया गया था।

मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी स्कूल की अध्यापिका ने बताया कि आज पूरे राज्यभर में कक्षा 6 से लेकर 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। अध्यापिका ने बताया कि ऑनलाइन कक्षा में बहुत सारी समस्याएं होती हैं। अब सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं तो यह बच्चों और अध्यापकों के लिए एक अच्छा निर्णय साबित होगा।

Tags

Next Story