6 से 8वीं कक्षा के स्कूल खुले, अब ऑनलाइन कक्षाओं से भी मिल जाएगा छुटकारा

बिहार में सोमवार को करीब 11 महीनों बाद छटी वीं से 8 वीं कक्षा के छात्रों के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं। पहले दिन कक्षाओं में पहुंचकर छात्र बेहद खुश दिखाई दिए। वहीं शिक्षकों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। बिहार में कोरोना गाइडलाइन की शर्तों के साथ बिहार सरकार ने 6-8वीं कक्षा के स्कूल को खोले जाने का निर्णय लिया था। 29 जनवरी को मुख्य मुख्य सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों (मध्य विद्यालयों) को खोलने का निर्णय लिया गया था।
बिहार: राज्य में आज से 6-8वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2021
मुज़फ्फरपुर के स्कूल की एक अध्यापिका ने बताया, "ऑनलाइन कक्षा में बहुत सारी समस्याएं होती हैं। अब सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं तो यह बच्चों और अध्यापकों के लिए एक अच्छा निर्णय है।" pic.twitter.com/lCSXhLVij9
मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी स्कूल की अध्यापिका ने बताया कि आज पूरे राज्यभर में कक्षा 6 से लेकर 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। अध्यापिका ने बताया कि ऑनलाइन कक्षा में बहुत सारी समस्याएं होती हैं। अब सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं तो यह बच्चों और अध्यापकों के लिए एक अच्छा निर्णय साबित होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS