खुशखबरी: सियालदह-बलिया 'वाया हाजीपुर' विशेष यात्री ट्रेन 12 दिसंबर से हो रही शुरू, सफर करने से पहले पढ़ लें ये नियम

यूपी के बलिया व बिहार के हजारीपुर के बीच के सभी ट्रेन यात्रियों के लिये एक बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिये 03105 सियालदाह - बलिया 'वाया हाजीपुर' विशेष गाड़ी का संचालन सियालदह से आगामी 12 दिसंबर से अगले आदेश तक किया जायेगा। इसके अलावा 031060 बलिया सियालदह अतिरिक्त विशेष गाड़ी का संचालन बलिया से 13 दिसंबर से अगले आदेश तक किया जायेगा। इस गाड़ियों में कोरोना वायरस को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया है। जानकारी के अनुसार इन गाड़ियों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसके अलावा इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस संबंधी सभी मानकों का पालन करना होगा।
यह विशेष ट्रेन 5.55 बजे यूपी के बलिया पहुंचेगी
03105 सियालदाह - बलिया 'वाया हाजीपुर' विशेष गाड़ी 12 दिसंबर को सियालदह से प्रतिदिन 13.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह विशेष ट्रेन इस बीच नैहाटी, बण्डेल और बर्द्धमान समेत करीब 26 स्टेशनों की यात्रा करने के बाद 5.55 बजे यूपी के बलिया पहुंचेगी।
यह विशेष ट्रेन सियालदह 03.20 बजे पहुंचेगी
031060 बलिया सियालदह अतिरिक्त विशेष गाड़ी यूपी के बलिया से प्रतिदिन 08.50 बजे प्रस्थान करेगी। इस बीच यह विशेष ट्रेन सहतवार, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवारा, शीतलपुर, सोनपुर, शाहपुर पटोरी और झाझा समेत करीब 27 स्टेशनों की यात्रा करके सियालदह 03.20 बजे पहुंचेगी।
#सियालदाह - #बलिया (वाया #हाजीपुर) विशेष #गाड़ी का परिचालन आगामी 12 दिसंबर से । pic.twitter.com/sltl8Ut7M0
— PIB In Bihar 🇮🇳 Mask yourself 😷 (@PIB_Patna) December 6, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS