Sex Racket: पोर्न तस्वीर से फंसाए जाते थे ग्राहक, पकड़ी गई युवती ने Other Girls को लेकर भी किए सनसनीखेज खुलासे

Sex Racket: पोर्न तस्वीर से फंसाए जाते थे ग्राहक, पकड़ी गई युवती ने Other Girls को लेकर भी किए सनसनीखेज खुलासे
X
मुजफ्फरपुर सेक्स रैकेट मामले में नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहकों को पोर्न तस्वीर व वीडियो भेजी जाती थीं। पुलिस गिरफ्त में आई युवती ने खुलासा किया कि उसके जैसे कई लड़कियों को लालच देकर यह गंदा काम करवाया जाता है।

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) स्थित सर सैयद कॉलोनी में संचालित सेक्स रैकेट (Muzaffarpur sex racket) का बीते दिनों पर्दाफाश हुआ। अब इस मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पुलिस (POlice) तफ्तीश में ज्ञात हुआ कि सोशल साइट के माध्यम से युवतियों की पोर्न तस्वीर और वीडियो (porn photo and video) भेजकर ग्राहकों को फांस लिया जाता था। इस गंदे काम को एक महिला ही संचालित कर रही थी। जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है। किरण नाम की महिला अपने पति दिलीप के साथ मिलकर इस सेक्स रैकेट को संचालित कर रही थी। आरोप है कि ये दोनों गरीब और लाचार युवतियों को अपने जाल में फंसाते थे। फिर लड़कियों को रुपये का लालच देकर उनकी पोर्न वीडियो (porn video) और तस्वीरें बना लेते थे। इन्हीं पोर्न वीडियो और तस्वरों को ग्राहकों के पास भेज कर रेट फिक्स कर लेते थे। बाद में ग्राहकों को सर सैयद कॉलोनी स्थित मकान में बुलाकर देह व्यापार का धंधा संचालित किया जाता था। आप को बता दें पुलिस ने सोमवार की देर रात में सर सैयद कॉलोनी में छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। इस दौरान पुलिस ने शराब माफिया दीपक और पटना निवासी एक युवती को भी हिरासत में लिया थी। इन्हीं दोनों से हुई पूछताछ में ये अहम खुलासे हुए हैं।

अश्लील वीडियो बेचकर भी धंधेबाज करते थे कमाई

मुजफ्फरपुर पुलिस ने पूर्वी चंपारण के चकिया में भी इस तरह की छापेमारी कार्रवाई की है। अभी धंधेबाज दिलीप और उसकी पत्नी किरण पुलिस पकड़ से दूर हैं। दोनों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही है। अहियापुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने कहा कि पुलिस ने खुद के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले को लेकर गहनता से जांच पड़ताल चल रही है। पुलिस के मुताबिक सर सैयद कॉलोनी से देह व्यापार के धंधे में पकड़ी गई लड़की पटना में एक मॉल में काम करती थी। जिसको उसकी एक फ्रेंड ने पूर्वी चंपारण के चकिया के रहने वाले दिलीप से मिलवाया था। पूछताछ में लड़की ने खुलासा किया कि धंधेबाज दिलीप और उसकी पत्नी किरण नई युवतियों को जमकर खरीदते हैं। साथ ये लोग इन लड़कियों को रुपये का लालच देते हैं और उनसे गंदा काम करवाते हैं। ये लोग मेरे जैसे लड़कियों के बहला-फुसलाकर पोर्न वीडियो बना लेते हैं। बात में धंधेबाज इन वीडियो को बेचकर खूब कमाई करते हैं।

तय होने वाली लड़की को ही बुलाते थे धंधेबाज

पुलिस तफ्तीश में ज्ञात हुआ है कि किरण और दिलीप के संपर्क में विभिन्न युवतियां हैं। जिस लड़की का ग्राहक से सौदा होता है। उसकी को ये बुला लेते हैं। इसके बदले में ये युवती को पांच सौ से लेकर एक हजार रुपये तक देते हैं। आपको बता दें कि सोमवार की देर रात में अहियापुर थाना इलाके स्थित सर सैयद कॉलोनी में पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर रेड मारी। जहां से पुलिस ने एक युवती और शराब कारोबारी दीपक को गिरफ्त में ले लिया। वहां पर युवती का नाबालिग भाई भी उपस्थित था। उसे भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी दीपक को जेल भेज दिया है। वहीं युवती व उसका नाबालिग भाई अभी भी मुजफ्फरपुर पुलिस की हिरासत में हैं।

Tags

Next Story