जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, तेजस्वी यादव समेत सत्ताधारी नेता भी उठा रहे शराबबंदी पर सवाल

जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, तेजस्वी यादव समेत सत्ताधारी नेता भी उठा रहे शराबबंदी पर सवाल
X
बिहार के गोपालगंज व मुजफ्फरपुर जिलों में जहरीली शराब पीने की वजह से सात लोगों की मौतें हो गईं हैं। तेजस्वी यादव के साथ-साथ मुकेश सहनी व जीतनराम मांझी की सत्ताधारी पार्टियों ने भी शराबबंदी के खिलाफ सवाल उठाए हैं।

बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) व मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिलों में बीते दो से तीन दिनों में जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीकर सात लोगों की दर्दनाक मौतें हो गईं हैं। जिसके बाद ही बिहार की सियासत (Politics of Bihar) में भी जहरीली शराब पीने से हुईं मौतों का मुद्दा छा गया है। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत पूरा विपक्ष शराबबंदी कानून (Prohibition law) को लेकर बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रहा है। बिहार की एनडीए सरकार (NDA Government) में शामिल सहयोगी दल भी शराबबंदी कानून की कामयाबी पर सवाल उठा रहे हैं।

नीतीश जी मामूल है कि शराब पीने से हुई है सात लोगों की मौत: तेजस्वी यादव

युवा राजद नेता कारी सोहैब ने कल इस मामले को ट्विटर के जरिए शेयर कर बिहार सरकार के खिलाफ सवाल उठाए थे। वहीं रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसी ट्वीट को रीट्वीट सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को (NitishKumar) को जानकारी है भी या नहीं कि विगत दो-तीन दिनों गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने की वजह से 7 लोगों की मौत हो चुकी है? पीड़ित परिवार सीधे पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। नीतीश कुमार बिहार में काली अर्थव्यवस्था के जनक है। शराबबंदी कहां है?

बिना पोस्टमार्टम किए दाह संस्कार कराना शर्मनाक: कारी सोहैब

मामले पर युवा नेता कारी सोहैब (Qari Sohaib) बीते दिन ट्वीट कर लिखा कि मुजफ्फरपुर के कटरा थाना अंतर्गत दरगाह मुसहर टोला में जहरीली शराब पीने से दंपति रामचंद्र मांझी सहित 5 लोगों की मौत की खबर पाकर मृतकों के परिजनों से मिला। प्रशासन ने मृतक विनोद माझी का लाश छोड़ बाकी सभी लाशों को बिना पोस्टमार्टम किए आनन फानन में दाह संस्कार कर दिया। जो बेहद शर्मनाक है।

पुलिस कर्मियों पर दर्ज हो हत्या का मामला: 'हम'

जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले पर जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी 'हम' ने भी दुख जाहिर किया है। पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि 'हम' पार्टी की ओर से जहरीली शराब मामले पर संबंधित जिलों के एसपी व स्थानीय पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में शराब का धंधा पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा है।

पुलिस की लापरवाही कानून की सफलता में बन रही रोड़ा: वीआईपी

दूसरी ओर मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी वीआईपी ने भी शराबबंदी कानून के खिलाफ में पुलिस विभाग के अधिकारियों पर काम करने का आरोप लगाया है। वीआईपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा कि बिहार सरकार को शराबबंदी कानून की वजह से राजस्व में भारी घाटा सहना पड़ रहा है। दूसरी ओर पुलिस महकमे की लापरवाही इस कानून की सफलता में रोड़ा बनती दिख रही है।

Tags

Next Story