पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 कॉल गर्ल समेत 17 अरेस्ट, सोशल मीडिया पर ऐसे फिक्स होते थे रेट

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश (sex racket busted) हुआ है। पुलिस (Patna Police) की छापेमारी कार्रवाई में आठ कॉलगर्ल और 9 पुरुष अरेस्ट (call girl arrest) हुए हैं। राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित होटल दयाल पैलेस में जब पुलिस (Police) ने छापा मारा तो पूरी पोल खुल गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक होटल दयाल में काफी लंबे वक्त से देह व्यापार का धंधा संचालित था। पुलिस गिरफ्त में आई आठ युवतियों में से 6 बंगाल की हैं और एक यूपी (UP) के कानपुर जिले निवासी और एक लड़की पटना निवासी बताई जा रही है।
पटना पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर युवतियों की तस्वीर दिखाकर ग्राहकों से रेट फिक्स किया जाता था। लड़की उम्र के आधार पर रेट रेट फिक्स होता था। ग्राहक की मांग यदि कम उम्र की लड़की की होती थी तो उसी आधार पर ग्राहक से ज्यादा रुपये लिए जाते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि रजनीश नामक दलाल युवतियों को को होटल तक पहुंचा था। साथ ही यही शख्स वहां शराब मुहैया कराता था। ग्राहक के व्हाट्सएप पर युवतियों की फोटो भेज दी जाती थी। उसी फोटो के आधार पर ग्राहक से रेट फिक्स हो जाता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस होटल में ग्राहक से एक दिन के लिए आठ हजार रुपये लिए जाते थे। इनमें पांच हजार रुपये होटल मालिक रख लेता था और तीन हजार रुपये लड़की को दिए जाते थे।
पटना पुलिस ने गुरुवार को एक्जिविशन रोड स्थित होटल दयाल पैलेस में छापेमार कार्रवाई की। यहां पूर्व में भी देह व्यापार धंधे का पर्दाफाश हो चुका था। बताया जा रहा है कि इस होटल में यह पुलिस कार्रवाई चौथी बार हुई है। यहां एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो गया। छापेमारी कार्रवाई के दौरान यहां से 3 बोतल शराब और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं। गुरुवार को पुलिस के इस होटल में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। होटल के कई कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS