मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले के तार बिहार से जुड़े, मोतिहारी जेल में बंद दो तस्करों को रिमांड पर लेगी NCB

मुंबई (Mumbai) के चर्चित क्रूज ड्रग्स कांड (Cruise Drug Scandal) के तार उत्तर बिहार (Bihar) और नेपाल (Nepal) से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई एनसीबी (Mumbai NCB) द्वारा ड्रग्स पार्टी में अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan) समेत आठ लोगों को अरेस्ट किया था। इन आरोपियों में मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद ड्रग्स तस्कर विजय वंशी प्रसाद का एक रिश्तेदार भी शामिल है। विजय मुंबई के मलाड पूर्वी के कुरार विलेज का निवासी है। इसके अलावा उसका साथी मलाड पूर्वी के शिवशिक्त मंडल अंबेडकर सागर का रहने वाला मो. उस्मान शेख भी मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद है। इन दोनों ड्रग्स तस्करों को पूछताछ के लिए मुंबई एनसीबी 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेगी और अपने साथ लेकर जाएगी। इसके लिए तमाम कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। वर्तमान में एनसीबी की टीम व मुंबई के कांदीवली वेस्ट थाने की पुलिस मोतिहारी में ठहरी हुई है। विजय और उस्मान के खिलाफ मोतिहारी के चकिया थाने में मामला दर्ज है। इस मामले के आईओ चकिया थाना के दारोगा संदीप कुमार द्वारा यह जानकारी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले आर्यन के साथ जो आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद ड्रग्स तस्कर विजय वंशी प्रसाद का एक संबंधी भी है। एनसीबी की पूछताछ में आरोपी ने विजय वंशी प्रसाद से संबंध होने के बारे में बताया है। उसका कहना है कि विजय बिहार की मोतिहारी केंद्रीय जेल में अपने साथियों के साथ बंद है। जिसके बाद एनसीबी की टीम ने मोतिहारी पुलिस व जेल प्रशासन से संपर्क साधा और मामले की जानकारी ली। अब एनसीबी तमाम प्रक्रिया पूर्ण कर उस्मान और विजय को रिमांड पर लेकर मुंबई ले जाने की तैयारी में जुटी हुई है। इससे पूर्व एनसीबी मुंबई द्वारा मुजफ्फपुर के नगर थाने और मोतिहारी के चकिया थाने से जेल में बंद नेपाल और महाराष्ट्र के ड्रग्स तस्करों के संबंध में सूचना मांगी गई थी। साथ ही मामले की अद्यतन स्थिति व एफआईआर की सत्यापित कॉपी मांगी थी। जिसकों एनसीबी को मुहैया कराया गया था।
क्रूज पर दबोचे गए आरोपियों ने यह खुलासा भी किया है कि ड्रग्स सप्लायरों का संबंध नेपाल और उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर के कई तस्करों से है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर केंद्रीय जेल में बंद नेपाल के तीन और मुजफ्फरपुर के कटरा पहसौल के तीन तस्करों के बारे में भी मुंबई पुलिस ने जानकारी जुटाई है। पुलिस ने उन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला है। कहा गया है कि महाराष्ट्र के मलाड वेस्ट का दीपक यादव उर्फ टार्जन उर्फ बाबा इस अवैध धंधे का सरगना है। टार्जन के लिए ही विजय, उस्मान नेपाल निवासी प्रकाश, संजय, सात्विक व मुजफ्फरपुर के कटरा पहसौल निवासी गौरव कुमार, रूपेश शर्मा और बांसो कुमार काम करते थे। सामने आया है कि ये सभी कार द्वारा नेपाल से ड्रग्स की तस्करी कर सड़क के रास्ते महाराष्ट्र तक पहुंचाते थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS