फोन पर आई मिस्ड कॉल से हुआ प्यार, जीने-मरने की कसमें खाकर 7 फेरे लेने की थी तैयारी तभी हो गया ये बड़ा कांड

बिहार(Bihar) के कटिहार जिले में मिस्ड कॉल (Missed Call) के जरिये युवक और युवती के बीच दोस्ती हुई। कुछ ही दिनों में दोस्ती प्यार में बदल गई। नौबत शादी तक पहुंच गई। युवती अपने कथित प्रेमी से शादी करने पर आमदा है, लेकिन उसके प्रेमी ने शादी करने से इंकार कर दिया है। साथ ही प्रेमिका की तरफ से किए गए दावों को युवक पक्ष ने सिरे से नकार दिया हैं। दोनों पक्ष एक—दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करने का दावा कर रहे हैं। वहीं, लोकल पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। युवती ने प्रेमी पर धोखा देने का आरोप लगाकर उसके घर के पास जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद मौके पर भीड़ इक्ट्ठा हो गई। हालांकि, बाद में युवती को समझा—बुझाकर वापस भेज दिया है। जिसके बाद यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
जानकारी के अनुसार, सहायक थाना एरिया निवासी प्रीति (बदला हुआ नाम) का कथित प्रेेमी राहुल(बदला हुआ नाम) तेजा टोला का रहने वाला है। प्रीति ने बताया कि मिस्ड कॉल के जरिये दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। फिर दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया। नजदीकी बढ़ने के साथ ही दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। दोनों ने साथ जीने और मरने की भी कसमें खाईं। युवती का कहना कि प्रेम सबंधों को लेकर महज 2 साल में ही कड़वाहट आ गई है। जबकि अपने सबंधों को लेकर काफी आगे जा चुके है। लेकिन राहुल अब शादी से इंकार कर रहा है। साथ ही वह अपने रिश्ते को भी सिरे से नकार रहा है। युवती का कहना है कि उन्होंने अपने प्रेमी पर दबाव बनाना शुरू किया तो आरोप है कि वह भाई के पुलिस में होने का रौब दिखा रहा है। साथ ही कोई कार्रवाई न होने की भी धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मामले की गुहार लेकर पुलिस थाना भी गई, लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। न्याय की गुहार लेकर प्रेमी घर पहुंची। आरोप है कि वहां उसे भगा दिया। जिसके बाद युवती ने मौके पर हंगामा किया।
सहायक थाना प्रभारी संजय कुमार ने अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं, प्रीति का कहना है कि पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है।
Tags
- #Bihar News
- #Bihar news today
- #Bihar news in hindi today
- #Bihar News in Hindi
- #Bihar news in hindi
- #Bihar News Today
- #Bihar Hindi Samachar
- #Bihar Crime
- #Bihar Crime news in hindi
- #Bihar crime samachar
- #Biharcrime news
- #crime news in hindi
- #crime in Bihar
- #बिहार न्यूज
- #बिहार समाचार
- #बिहार क्राइम न्यूज
- Chandauli mai chori
- Bihar News
- Latest Bihar News
- Bihar News in Hindi
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS