लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने पहुंची पुलिस से दुकानदारों ने की मारपीट

लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने पहुंची पुलिस से दुकानदारों ने की मारपीट
X
बिहार में कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। वहीं समस्तीपुर में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ दुकानदारों ने हाथापाई कर दी।

कोरोना संक्रमण (Corona infection) पर काबू पाने के लिए पूरे बिहार (Bihar) में 1 जून तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू है। इसी तरह बिहार के अन्य जिलों के साथ-साथ समस्तीपुर में भी लॉकडाउन (Lockdown in Samastipur) लगा हुआ है। वहीं लॉकडाउन के दौरान समस्तीपुर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस (Police) टीम भी काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। बावजूद इसके कुछ दुकानदार (Some shopkeepers) लॉकडाउन के दौरान जारी नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम दुकानों (shops) को खोल रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला समस्तीपुर शहर के मारवाड़ी बाजार से सामने आया है। यहां पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ लालची दुकानदार चोरी-छिपे अपनी दुकानों को खोलकर बैठे हुए हैं। इस बीच जब पुलिस ने इन दुकानदारों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा तो इनमें से कुछ दुकानदारों ने पुलिस टीम में शामिल कर्मियों के साथ हाथापाई (Attack on police personnel) कर दी।

जानकारी के अनुसार उस वक्त दुकानदारों ने पुलिस कर्मियों पर लाठी व घूंसों से भी हमला किया। जैसे ही पुलिस वालों ने लॉकडाउन के दौरान खुली हुई दुकानों को बंद करने के लिए कहा गया तो वे दुकानदार भड़क गए। साथ ही पुलिस कर्मियों के साथ ही बदतमीजी शुरू कर दी। इसके पहले भी उजियारपुर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन को पहुंचे पुलिस कर्मियों पर पेठिया में लोगों ने हमला कर दिया था।

घटनास्थल पर उपस्थित एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पुलिस टीम सरकार की ओर से जारी आदेश का पालन कराने के लिए पहुंची थी। पर लोगों ने पुलिस को देखते ही आक्रोशित रूप धारण कर लिया और हमला बोल दिया। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो ये रही कि यह सब हो जाने के बाद भी पुलिस का कोई आला अधिकारी या सीओ घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके। इन बातों से कहीं ना कहीं पुलिस टीम का मनोबल भी टूट सकता है।

Tags

Next Story