पूजा करने पहुंची महिला भक्त के साथ पुजारी ने किया अभद्र व्यवहार, मंदिर कमेटी ने की ये कार्रवाई

पूजा करने पहुंची महिला भक्त के साथ पुजारी ने किया अभद्र व्यवहार, मंदिर कमेटी ने की ये कार्रवाई
X
दरभंगा के प्रसिद्ध श्यामा मां मंदिर से जुड़ा हुआ एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक पुजारी महिला भक्त के साथ अभद्र व्यवहार करता हुआ नजर आ रहा है। मामला सामने आने पर मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचन्द्र रॉय ने उक्त पुजारी को कार्य से हटा दिया है।

बिहार (Bihar) में दरभंगा के प्रसिद्ध श्यामा मां मंदिर (Famous Shyama Maa Temple of Darbhanga) में पूजा करने के लिए पहुंची एक महिला (female devotee) को एक पुजारी (priest) द्वारा बाल पकड़कर पीटा गया। वहीं इस शर्मनाक मामले के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (video viral) हो रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो सामने आने पर मंदिर कमेटी (temple committee) ने आरोपी पुजारी के खिलाफ कार्रवाई (Action against the accused priest) करते हुए। उसके खिलाफ जांच शुरू करने की बात कही है। मंदिर कमेटी ने आरोपी पुजारी को तत्काल मंदिर से संबंधित कार्यों से हटा दिया है।

इस शर्मनाक घटना को दरभंगा के राज परिसर में स्थित मां श्यामा माई मंदिर के द्वार पर अंजाम दिया गया। यहीं मंदिर में पूजा करने पहुंची एक महिला को बालों से पकड़कर पुजारी ने पीट दिया। इस दौरान चुपके से किसी ने घटना का वीडियो तैयार कर लिया। जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंदिर कमेटी ने भी आरोपी पुजारी के खिलाफ वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की है। आरोपी पुजारी को मंदिर के कार्यों से तत्काल हटा दिया गया है।

वैसे पीड़ित महिला की ओर से इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई है। इसके अलाव पीड़ित महिला की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है। इस घटना को दो दिन पहले की बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह महिला मंदिर में भीतर जाकर श्यामा माई की पूजा करने की जिद पर अड़ गई थी। दूसरी ओर दरभंगा समेत पूरे बिहार में कोरोना गाइडलाइन की वजह से मंदिरों के द्वार आमजनों के लिए बंद हैं। इसी तरह ये मंदिर भी बंद था।

मंदिर पहुंची महिला मंदिर के बंद द्वार को खोले जाने की जिद पर अड़ गई थी। इस वजह से महिला और पुजारी के बीच झगड़ा हो गया। इससे आक्रोशित पुजारी ने जिद पर अड़ी महिला के बाल पकड़ लिए व उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

मामले की पुष्टि करते हुए मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र रॉय ने वायरल वीडियो को अपने संज्ञान में लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि महिला के साथ इस तरह की बदसलूकी नहीं की जानी चाहिए थी। महिला के साथ गलत व्यवहार किया गया है। चौधरी हेमचंद्र रॉय ने बताया कि मामले को लेकर आरोपी पुजारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही मामले की जांच कराई जा रही है।

Tags

Next Story