Bihar: भारत बंद के दौरान बीमार बच्ची की मौत, समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने मिन्नतों के बाद भी नहीं दिया वाहन को रास्ता

Bihar: भारत बंद के दौरान बीमार बच्ची की मौत, समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने मिन्नतों के बाद भी नहीं दिया वाहन को रास्ता
X
Bharat Bandh: बिहार के समस्तीपुर जिले में भारत बंद के दौरान बीते दिन एक बीमार बच्ची की मौत हो गई। उसके परिजन बच्ची को उपचार के लिये एक कार से अस्पताल ले जा रहे थे। जहां उन्हें प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया और बच्ची की मौत हो गई।

Bharat Bandh: बिहार के समस्तीपुर में बीते मंगलवार को भारत बंद के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक बीते दिन किसानों के बुलाये गये भारत बंद के दौरान समस्तीपुर में मुसरीघरारी चौराहे के पास एक बीमार बच्ची की दम तोड़ दिया। जो समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने के हवासपुर निवासी सिकंदर मांझी की डेढ़ साल की बेटी सनाया थी।

परिजनों के अनुसार, बीते मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्ची सनाया की अपने घर पर ही अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन बीमार बच्ची को तुरंत पटोरी अनुमंडल अस्पताल में लेकर पहुंचे। बताया जाता है कि जहां से डॉक्टरों द्वारा उस बीमार बच्ची को समस्तीपुर सदर अस्पताल को बेहतर उपचार के लिये रेफर कर दिया गया। बीते दिन बीमार बच्ची के परिजन उसे एक बोलेरो कार के द्वारा समस्तीपुर सदर अस्पताल के लिये लेकर जा रहे थे। बताया जाता है कि रास्ते में उस बीमार बच्ची का वाहन मुसरीघरारी चौराहे के पास जाम में फंस गया। आपको बता दें, यह जाम बीते दिन किसान अंदोलन के समर्थन में बुलाये गये भारत बंद की वजह से लगा था।

जानकारी के अनुसार परिजनों ने प्रदर्शकारियों एवं जाम लगाने वाले से बीमार बच्ची के वाहन को निकाल दिये जाने की काफी मिन्नतें की। लेकिन जाम लगाने वालों ने बीमार बच्ची के वाहन को आगे जाने का रास्ता नहीं दिया। जानकारी के मुताबिक उस दौरान पीड़ित परिवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल पाई। इसके बाद परिजनों ने बीमार बच्ची के वाहन को मुसरीघरारी चौराहे से पूर्वी दिशा से होकर निकालने का प्रयास किया, पर वहां भी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें रोक लिया। उसी दौरान बीमार बच्ची सनाया ने दम तोड़ दिया।

वहीं परिवार वालों का कहना है कि यदि बच्ची को उचित समय पर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो आज वह हमारे सबके बीच होती। उसके बाद हताश परिजन रोते बिलखते उसके शव को लेकर वापस अपने गांव लौट गये। वहीं मुसरीघरारी थाना पुलिस ने इस घटने के संज्ञान में होने से इनकार किया है।

Tags

Next Story