Neha Singh Rathore ने 'शतक मारे पेट्रोल बुलेटिया खड़ी पड़ी' गाना लॉन्च कर Petrol Diesel Prices पर जताया विरोध

Neha Singh Rathore ने शतक मारे पेट्रोल बुलेटिया खड़ी पड़ी गाना लॉन्च कर Petrol Diesel Prices पर जताया विरोध
X
पेट्रोल-डीजल की बढ़े दामों के खिलाफ में देशभर से आवाजें उठ रही हैं। इस कड़ी से अब बिहार के लोक कलाकार भी जुड़ गए हैं। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने 'शतक मारे पेट्रोल बुलेटिया खड़ी पड़ी' अपना नया गाना लॉन्च कर पेट्रोल-डीजल की बढ़े दामों के खिलाफ विरोध जाहिर किया है। इनके इस गाने की वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर काफी लोग पसंद कर रहे हैं।

बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका एवं गीतकार नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) के बढ़े दामों के खिलाफ बनाए गए इस नये गाने को 20 फरवरी को ट्विटर के जरिए लोगों के बीच रखा है। इस गीत में सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से काफी लोग रुचि लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब से नेहा सिंह राठौर द्वारा इस गाने को ट्विटर पर शेयर किया गया है। जब से लेकर खबर लिखे जाने तक इनके इस गाने 'शतक मारे पेट्रोल बुलेटिया खड़ी पड़ी' (shatak mare Petrol Bulletia Khadi Padi) को ट्विटर के माध्यम से करीब 4 हजार 300 लोगों ने देख लिया है। नेहा के इस गाने को करीब 1200 लोग रीट्वीट कर चुके हैं। साथ ही करीब 150 लोगों ने इनके गाने को लाइक किया है।

'हमारे सइंया जी के दो- दो बुलेट' शब्दों से नेहा ने अपने गाने की शुरुआत की

सिंगर नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने 'शतक मारे पेट्रोल बुलेटिया खड़ी पड़ी' की शुरुआत 'हमारे सइंया जी के दो- दो बुलेट, बुलेटिया खड़ी पड़ी।' ऑफिस पैदल जावें, ऑफिस पैदल जावें, होई जावें लेट, बुलेटिया खड़ी पड़ी। आगे नेहा सिंह राठौर बताती हैं कि बुलेटिया क्यों खड़ी पड़ी है। वो इसलिए कि शतक मार गए भईया पेट्रोल, 100 रुपइया के भरवा भईया पेट्रोल के दाम। इसी तरह नेहा सिंह ने अपने गाने की अगली गलियों में भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ विरोध जाहिर किया है।

Tags

Next Story