तेजस्वी यादव ने पूछा- नीतीश जी पुलिस का एनकाउंटर करने वाले शराब माफिया कहां से ला रहे दुःसाहस

Sitamarhi: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके सूबे में शराब तस्करी के मामले नहीं थम रहे हैं। बिहार में शराब तस्करी का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आया है। जहां पुलिस और शराब तस्करों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की मौत हो गई है। वहीं इस मामले को लेकर राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ सीधे-सीधे जोरदार हमला बोला है।
सीतामढ़ी में शराब तस्करों ने सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की गोली मारकर हत्या कर दी है और एक अन्य को गम्भीर रूप से घायल कर दिया है!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 24, 2021
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, आपके घर में सीधी पहुँच रखने वाले शराब माफिया में इतना दुःसाहस कहाँ से आया कि वो अब पुलिस का ही एनकाउंटर कर रहे है?
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के सीतामढ़ी में शराब तस्करों ने सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की गोली मारकर हत्या कर दी है। साथ ही एक अन्य पुलिस कर्मी को गोली मारकर गंम्भीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी आपके घर में सीधी पहुंच रखने वाले शराब माफिया में इतना दुःसाहस कहां से आया कि वो अब पुलिस का ही एनकाउंटर कर रहे हैं?
जानकारी के अनुसार नेपाल सीमा के निकट बिहार के सीतामढ़ी जिले स्थित मेजरगंज स्थान पर पुलिस और शराब तस्करों के बीच यह मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि इस वारदात में मारे गए दारोगा दिनेश राम 2009 में बिहार पुलिस में भर्ती हुए थे। वो मोतिहारी जिले के लथौरा थाना स्थित ससौलबरवा गांव स्थाई निवासी थे। दिनेश राम के पिता का नाम स्व शिवशंकर राम है। दिनेश राम को हाल के दिनों में ही मेजरगंज में तैनात किया गया था। मुठभेड़ में गंभीर तौर से जख्मी हुए चौकीदार लालबाबू पासवान कोअरी निवासी हैं। मुठभेड़ के दौरान जिस शराब तस्कर के मारे जाने की बातें सामने आ रही हैं। उसका नाम रंजन सिंह बताया जा रहा है। रंजन सिंह को मेजरगंज के कोआरि का ही निवासी बताया जा रहा है।
ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम के खिलाफ जताया विरोध
दूसरी ओर कोआरि गांव ग्रामीण इस पूरे घटनाक्रम को लेकर काफी उग्र हैं। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध जाहिर किया है। ग्रामीण लोगों का कहना है कि पुलिस मिलीभगत के चलते शराब तस्करी होती है। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों की मांग है कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS