दूसरों के संपर्क में आई प्रेमिका, बॉयफ्रेंड ने एकांत में बुलाकर कर दिया ये कांड, जेल से शुरू हुई लव स्टोरी वहीं खत्म

सिवान (Siwan) में आठ जून को निर्माणधीन मकान की टंकी से एक युवती की लाश बरामद (girl dead body recovered) की थी। वहीं वारदात के करीब 16 दिनों बाद पुलिस (Police) ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी (murder case solved) है। पुलिस ने युवती की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार (lover arrested in murder) कर लिया है। अन्य आरापियों की तलाश कर रही है। लड़की अन्य लड़कों के भी संपर्क में थी। इसलिए प्रेमी (Lover) ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। मामले के खुलासे से पुलिस भी हैरान है। वहीं मृतक महिला की पहचान फतेहपुर निवासी विजय कुशवाहा की बेटी निधि के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार निधि और उसके हत्यारे प्रेमी की मुलाकात जेल में हुई। यहीं से इन दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा था।
हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. अभिनव कुमार ने बताया कि 8 जून को एक महिला की हत्या कर शव को फतेहपुर में एक निर्माणाधीन मकान स्थित शौचालय की टंकी में डाल दिया गया। मामला का पर्दाफाश करने के लिए नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित की अगुवाई में एसआई उज्जवल कुमार के साथ एक एसआईटी का गठन किया गया। पुलिस टीम मामले की जांच-तपड़ताल में जुटी थी। तफ्तीश के क्रम में फतेहपुर चुआट गली के रहने वाले सोनू चौधरी उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की ओर से बताया गया है कि सोनू चौधरी महिला का प्रेमी था। पुलिस पूछताछ के दौरन सोनू ने महिला के साथ करीब चार वर्षों से प्रेम संबंध होने की बात कही है।
पुलिस गिरफ्त में आए प्रेमी के अनुसार करीब चार साल पहले फतेहपुर में विजय कुशवाहा की बेटी निधि से संपर्क हुआ। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला। इस प्रेम प्रसंग के दौरान निधि ने उसके एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद सोनू को शक हुआ कि उसकी प्रेमिका का कई दूसरों लड़कों से भी संपर्क है। इसकी वजह से बॉयफ्रेंड सोनू का दिल टूट गया। इसके बाद सोनू ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर निधि की हत्या करने की साजिश रची। वहीं आठ जून को निधि को प्रेमी ने फतेहपुर के निर्माणाधीन मकान में बुलाया। इसके बाद बॉयफ्रेंड ने वहीं पर अपने साथियों की मदद से दुपट्टा से गला दबाकर निधि की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सोनू अपने साथियों समेत घटनास्थल से फरार हो गए।
जेल में हुई थी निधि और सोनू की जान पहचान
नगर इंस्पेक्टर के अनुसार मृतक महिला निधि का भी आपराधिक इतिहास रहा है। निधि नगर थाना की ओर से आर्म्स एक्ट में अरेस्ट कर जेल भेजी गई थी। इसके अतिरिक्त वो जिले के मैरवा, जीरादेई समेत अन्य थानों में नामजद थी व कई बार जेल जा चुकी थी। वहीं आरोपी सोनू शराब के मामले में जेल भेजा गया था। इन दोनों के बीच जेल से ही संपर्क हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS