प्रेमिका से मिलने पहुंचे पत्रकार को किया आग के हवाले, प्यार को बचाने की खातिर गर्लफ्रेंड भी हुई घायल

प्रेमिका से मिलने पहुंचे पत्रकार को किया आग के हवाले, प्यार को बचाने की खातिर गर्लफ्रेंड भी हुई घायल
X
बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी ही भयानक वारदात सामने आई है। यहां पर एक पत्रकार को आग के हवाले कर दिया गया है। जो यहां यूपी से अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था। मामले के बाद से ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप व्याप्त है।

बिहार (Bihar) का सिवान (Siwan) जिला पहले से ही खौफनाक वारदातों के लिए चर्चित रहा है। अब यहां से एक और सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां प्रेमिका के परिवार के लोगों के द्वारा एक बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने का प्रयास (Attempt to burn boyfriend alive) किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी (Lover) युवक को बचाने के प्रयास में गर्लफ्रेंड (girlfriend) भी गंभीर रूप से झुलस गई है। गंभीर स्थिति में झुलसे युवक को स्‍थानीय पुलिस ने (Police) सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

यह सनसनीखेज वारदात एमएच नगर थाना क्षेत्र स्थित कन्हौली गांव की बताई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक की जेब से आधार कार्ड हासिल हुआ है, जिस पर यूपी के उरई, जालौन का पता अंकित है। युवक की जेब से एक प्रेस प्रमाण पत्र (press certificate) भी मिला है। जिस पर उसका नाम रामू लिखा हुआ है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि युवक गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड के घर आया हुआ था। वहीं प्रेमिका के परिवार के लोगों के साथ शुक्रवार की सुबह में किसी बात पर विवाद हो गया। ये विवाद इतना बढ़ गया कि पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। उस दौरान प्रेमी को बचाने की कोशिश में प्रेमिका भी गंभीर रूप से झुलस गई। जिसका उपचार पीएचसी में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि कन्हौली गांव निवासी एक शख्स ने अपनी बेटी की शादी यूपी (UP) के कानपुर में की थी। इसी शख्स की दूसरी बेटी व रामू के बीच कानपुर से प्रेम प्रसंग (:ove Affair) चल रहा था। पहली बार वह युवक गुरुवार की रात में उक्त लड़की से मिलने के लिए उसके गांव कन्हौली पहुंचा था। परिजनों को यह बात नागवार लगी और रामू पर पेट्रोल छिड़कर उसकी जान लेने का प्रयास किया गया।

मामले की सूचना सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय सिवान सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की जानकारी ली। वहीं एमएचनगर हसनपुरा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल चल रही है। उन्होंने कहा कि मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। घायल युवक यहां का रहने वाला नहीं है। वह कैसे यहां आया और किस कारण वह झुलसा इस बात को फिलहाल वह बताने की हालत में नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि एक लड़की भी झुलसकर घायल हुई है। जिसके पास तक अभी पुलिस नहीं पहुंच सकी है। पुलिस घायल युवक के परिवार वालों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रही है।

Tags

Next Story